ETV Bharat / city

मोबाइल के ऑर्डर पर करते थे साबुन की डिलीवरी, गाजियाबाद में पकड़े गए सात आरोपी - गाजियाबाद में मोबाइल की जगह की डिलीवरी

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से मोबाइल फोन ऑर्डर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो मोबाइल फोन के डिब्बे में साबुन का डिलीवरी करता था.

ghaziabad police caught  seven accused
मोबाइल की जगह करते थे साबुन की डिलीवरी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली/ गाज़ियाबाद : इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो मोबाइल फोन के डिब्बे में साबुन रख कर डिलीवरी करता था. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: समारोह में थूक कर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो वायरल

मोबाइल के डिब्बे में साबुन की डिलीवरी

पकड़े गए सात आरोपी ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में काम करते हैं. वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक डिलीवरी के दौरान वे मोबाइल फोन के डिब्बों से मोबाइल निकाल लेते थे. डिब्बे में मोबाइल फोन के वजन जितना ही साबुन रख देते थे. इस तरह करीब 50 शिकायतें पुलिस को मिली थीं. वेयरहाउस की तरफ से भी पुलिस को शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कुछ मोबाइल फोन और साबुन बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: युवतियों का खतरनाक बाइक स्टंट, वीडियो वायरल

फर्जी बिल से बेचते थे मोबाइल

लोगों को ठगी का शिकार बनाकर बदमाश मोबाइल फोन को फर्जी बिलों के माध्यम से बेचते थे. पुलिस को अब तक दर्जनों मोबाइल बेचे जाने की सूचना मिली है. पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है, कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

नई दिल्ली/ गाज़ियाबाद : इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो मोबाइल फोन के डिब्बे में साबुन रख कर डिलीवरी करता था. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: समारोह में थूक कर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो वायरल

मोबाइल के डिब्बे में साबुन की डिलीवरी

पकड़े गए सात आरोपी ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में काम करते हैं. वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक डिलीवरी के दौरान वे मोबाइल फोन के डिब्बों से मोबाइल निकाल लेते थे. डिब्बे में मोबाइल फोन के वजन जितना ही साबुन रख देते थे. इस तरह करीब 50 शिकायतें पुलिस को मिली थीं. वेयरहाउस की तरफ से भी पुलिस को शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कुछ मोबाइल फोन और साबुन बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: युवतियों का खतरनाक बाइक स्टंट, वीडियो वायरल

फर्जी बिल से बेचते थे मोबाइल

लोगों को ठगी का शिकार बनाकर बदमाश मोबाइल फोन को फर्जी बिलों के माध्यम से बेचते थे. पुलिस को अब तक दर्जनों मोबाइल बेचे जाने की सूचना मिली है. पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है, कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.