ETV Bharat / city

गाजियाबाद के गैंग ने देश भर में की चोरियां, प्लेन और हाईस्पीड ट्रेन से करते थे सफर - दूसरे राज्य में चोरी करने वाले गैंग

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दूसरे राज्य में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

high speed gang busted
चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:43 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो हवाई जहाज और हाई स्पीड ट्रेनों से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर चोरी की वारदात अंजाम देता था. इस गैंग में महिला भी शामिल है. मामले में महिला समेत कुल 4 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. इनके कब्जे से लाखों रुपये की ज्वेलरी और गैस कटर बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक हाल ही में गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था.

चोरों के इस गैंग में एक महिला भी शामिल थी.

दूसरे राज्यों में जाकर करते थे चोरी

इस गैंग के काम करने का तरीका काफी शातिराना है. इनका एक साथी वारदात से पहले हाई स्पीड ट्रेन या हवाई जहाज से दूसरे राज्य में जाता था. वहां पर दुकान या घर को चिन्हित कर लिया जाता था. इसके बाद बाकी के बदमाश और महिला भी हाई स्पीड ट्रेन और विमान से उसी राज्य में पहुंचते थे. मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे देते थे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद:धार्मिक स्थल पर महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

गैंग का सरगना अब भी फरार

इस गैंग ने सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि मुंबई, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस का दावा है कि इस गैंग का सरगना अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. गैंग के सभी सदस्य गाजियाबाद और मेरठ के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो हवाई जहाज और हाई स्पीड ट्रेनों से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर चोरी की वारदात अंजाम देता था. इस गैंग में महिला भी शामिल है. मामले में महिला समेत कुल 4 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. इनके कब्जे से लाखों रुपये की ज्वेलरी और गैस कटर बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक हाल ही में गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था.

चोरों के इस गैंग में एक महिला भी शामिल थी.

दूसरे राज्यों में जाकर करते थे चोरी

इस गैंग के काम करने का तरीका काफी शातिराना है. इनका एक साथी वारदात से पहले हाई स्पीड ट्रेन या हवाई जहाज से दूसरे राज्य में जाता था. वहां पर दुकान या घर को चिन्हित कर लिया जाता था. इसके बाद बाकी के बदमाश और महिला भी हाई स्पीड ट्रेन और विमान से उसी राज्य में पहुंचते थे. मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे देते थे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद:धार्मिक स्थल पर महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

गैंग का सरगना अब भी फरार

इस गैंग ने सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि मुंबई, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस का दावा है कि इस गैंग का सरगना अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. गैंग के सभी सदस्य गाजियाबाद और मेरठ के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.