नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सिटी कोतवाली इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
महामाया स्टेडियम के बाहर पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार को शक के आधार पर रोका गया, लेकिन वो नहीं रुका. उसने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी.
40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
आरोपी का नाम रिजवान उर्फ फूल मियां है और वो बिजनौर का रहने वाला है. उस पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर कई मामले सुलझाने का दावा कर रही है.