ETV Bharat / city

ईएमआई के नाम पर ठगी का खेल, कंपनी हैरान, ग्राहक परेशान - गाजियाबाद पुलिस ने ठग को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद में पुलिस की गिरफ्त में ऐसा शातिर अपराधी आया है. जिसने एक फाइनेंस कंपनी के नाम पर, उसके ग्राहकों से ठगी की. फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 11:58 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः फाइनेंस कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने फेस्टिवल सीजन में चल रही सेल में महंगे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज खरीदने के लिए ठगी का जो फार्मूला निकाला ,उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. फाइनेंस कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, प्रभात चौधरी नाम का एक आरोपी को पकड़ा गया है. फाइनेंस कंपनी की तरफ से आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई थी. पता चला है कि प्रभात चौधरी ने कंपनी के कुछ ग्राहकों के दस्तावेज जुटा लिए थे. इनके आधार पर कई इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज खरीद कर, उन अप्लायंसेज पर ईएमआई करा दी थी.

ईएमआई के नाम पर ठगी का खेल

जब ग्राहकों के घर ईएमआई से संबंधित बिल पहुंचा, तो वह हैरान रह गए. उन्होंने तो कोई सामान खरीदा ही नहीं था, जिसकी शिकायत कंपनी को की गई थी. कंपनी ने जब मामले की पड़ताल की, तो ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें लाखों रुपये का सामान खरीदा गया था और ईएमआई का बिल किसी और के घर जा रहा था. पुलिस ने जांच की तो प्रभात पकड़ में आ गया. पुलिस को शक है कि मामले में बजाज कंपनी के कॉल सेंटर से जुड़े हुए कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं.



ये भी पढ़ें-गाजियाबादः सड़क किनारे शौच को लेकर हुई बहस, ठेकेदार को मारी गोली



इस समय कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर फेस्टिवल सेल चल रही है. उन्हीं फेस्टिवल सेल स्टोर्स से ईएमआई शॉपिंग के ऑप्शन भी दिए जाते हैं. इस ऑप्शन का फायदा आरोपी ने जिस तरीके से उठाया, वह बेहद हैरान कर देने वाला है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः फाइनेंस कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने फेस्टिवल सीजन में चल रही सेल में महंगे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज खरीदने के लिए ठगी का जो फार्मूला निकाला ,उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. फाइनेंस कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, प्रभात चौधरी नाम का एक आरोपी को पकड़ा गया है. फाइनेंस कंपनी की तरफ से आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई थी. पता चला है कि प्रभात चौधरी ने कंपनी के कुछ ग्राहकों के दस्तावेज जुटा लिए थे. इनके आधार पर कई इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज खरीद कर, उन अप्लायंसेज पर ईएमआई करा दी थी.

ईएमआई के नाम पर ठगी का खेल

जब ग्राहकों के घर ईएमआई से संबंधित बिल पहुंचा, तो वह हैरान रह गए. उन्होंने तो कोई सामान खरीदा ही नहीं था, जिसकी शिकायत कंपनी को की गई थी. कंपनी ने जब मामले की पड़ताल की, तो ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें लाखों रुपये का सामान खरीदा गया था और ईएमआई का बिल किसी और के घर जा रहा था. पुलिस ने जांच की तो प्रभात पकड़ में आ गया. पुलिस को शक है कि मामले में बजाज कंपनी के कॉल सेंटर से जुड़े हुए कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं.



ये भी पढ़ें-गाजियाबादः सड़क किनारे शौच को लेकर हुई बहस, ठेकेदार को मारी गोली



इस समय कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर फेस्टिवल सेल चल रही है. उन्हीं फेस्टिवल सेल स्टोर्स से ईएमआई शॉपिंग के ऑप्शन भी दिए जाते हैं. इस ऑप्शन का फायदा आरोपी ने जिस तरीके से उठाया, वह बेहद हैरान कर देने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.