नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में महिलाओं के लिए खौफ का पर्याय बन चुके बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. सुबह तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पॉश इलाके इंदिरापुरम में बदमाशों को देखने के बाद पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ग़ाज़ियाबाद पुलिस के मुताबिक इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुलिया के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली. वहां से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाश भागने लगे. उनका पीछा पुलिस ने किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपियों का नाम शोएब और वसीम बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता, निकाला कैंडल मार्च
36 घंटे में ग़ाज़ियाबाद में तीन मुठभेड़ हुई हैं. जिसमें 8 बदमाश पकड़े जा चुके हैं. इनमें से 6 बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है. बदमाशों के कई गैंग अभी भी काम कर रहे हैं. जिन पर पुलिस का शिकंजा बेहद जरूरी है.