नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में वाहन चोरों का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है. जिनसे चोरी के 2 लग्जरी वाहन और दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. यही नहीं इस गैंग से चोरी और लूट के दो दर्जन मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस को गैंग के चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है.
बरामद गाड़ियों के मालिक मिले
बरामद की गई गाड़ियों के मालिकों को भी पुलिस ने तलाश लिया है. जिनको गाड़ियां वापस सौंपी जाएगी. गैंग में एक महिला के शामिल होने का भी शक है जो फरार है. फिलहाल 4 आरोपी पकड़े गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में देता था वारदातों को अंजाम
यह गैंग दिल्ली और एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस इस गैंग को रिमांड पर भी लेगी, कुल 2 गैंग पकड़े गए हैं, जिसके कुल 4 सदस्य हैं.
महंगे शौक व गर्लफ्रेंड के लिए लूट
यह गैंग महंगे कपड़े और जूते पहनने के अलावा गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी और लूट की घटनाएं अंजाम देता था. रोड पर चल रही महिलाओं के साथ चेन लूटने की वारदात भी यह गैंग ने अंजाम दे चुकी है.
सरगना की गर्लफ्रेंड का हाथ
पुलिस को लूटपाट की वारदातों में गैंग के सरगना की गर्लफ्रेंड के भी शामिल होने का शक है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले पर जांच की बात कह रही है. फिलहाल जिन दो आरोपियों को पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ के बाद अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे.