ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अपनी ही मासूम बेटी की हत्या का कातिल बना पिता, हुआ गिरफ्तार - गाजियाबाद पिता हुआ गिरफ्तार

गाजियाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. एक पति ने पत्नी के साथ विवाद होने पर अपनी ही 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ghaziabad police arrested man for killing his 4 year old daughter
बेटी की हत्या करने वाला पिता हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो इंसानियत और रिश्तों पर कड़े सवाल करती है. दरअसल, पत्नी से विवाद होने पर पति ने 4 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी. बीती रात हुई इस वारदात के आरोपी वासुदेव गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मालवाहक टेंपो चलाने का काम करता है. कुछ समय पहले आरोपी की पत्नी अपने छोटे बेटे को लेकर मायके चली गई थी. इसी बात के गुस्से में उसने अपनी 4 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी थी.

बेटी की हत्या करने वाला पिता हुआ गिरफ्तार

बेटी मां को याद कर रोती थी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बच्ची का पिता वासुदेव गुप्ता खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र की नेहरू गार्डन अर्चना एंक्लेव में अपनी पत्नी, एक छोटे पुत्र और एक 4 बर्षीय मृतक पुत्री के साथ रहता था. वासुदेव गुप्ता लोडर ऑटो का चालक है. करीब 25 दिन पहले वासुदेव का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद हुआ, जिसके कारण वह अपने पुत्र को लेकर अपने घर चली गई और करीब 4 वर्षीय पुत्री को घर पर ही छोड़ गई. घर पर कोई और ना होने के कारण वासुदेव अपनी पुत्री को लोडर पर ही साथ ले जाता था, लेकिन अब 4 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी मां और भाई को याद कर रोती थी. इस बात से वासुदेव गुप्ता बेहद परेशान रहने लगा.

मालवाहक टेंपो में घुमाता रहा आरोपी

गुरुवार देर शाम जब वह अपने काम पर गया तो बच्ची फिर से रोने लगी. इसी दौरान वासुदेव गुप्ता ने पुत्री का गला दबाया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी मृतक बच्ची को ऑटो में लेकर ही घूमता रहा और जब घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के आधार पर जब पुलिस वासुदेव तक पहुंची तो बच्ची मृत हालत में उसी के साथ लोडर ऑटो में थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करते हुए बच्ची के शव को भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.


नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो इंसानियत और रिश्तों पर कड़े सवाल करती है. दरअसल, पत्नी से विवाद होने पर पति ने 4 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी. बीती रात हुई इस वारदात के आरोपी वासुदेव गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मालवाहक टेंपो चलाने का काम करता है. कुछ समय पहले आरोपी की पत्नी अपने छोटे बेटे को लेकर मायके चली गई थी. इसी बात के गुस्से में उसने अपनी 4 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी थी.

बेटी की हत्या करने वाला पिता हुआ गिरफ्तार

बेटी मां को याद कर रोती थी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बच्ची का पिता वासुदेव गुप्ता खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र की नेहरू गार्डन अर्चना एंक्लेव में अपनी पत्नी, एक छोटे पुत्र और एक 4 बर्षीय मृतक पुत्री के साथ रहता था. वासुदेव गुप्ता लोडर ऑटो का चालक है. करीब 25 दिन पहले वासुदेव का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद हुआ, जिसके कारण वह अपने पुत्र को लेकर अपने घर चली गई और करीब 4 वर्षीय पुत्री को घर पर ही छोड़ गई. घर पर कोई और ना होने के कारण वासुदेव अपनी पुत्री को लोडर पर ही साथ ले जाता था, लेकिन अब 4 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी मां और भाई को याद कर रोती थी. इस बात से वासुदेव गुप्ता बेहद परेशान रहने लगा.

मालवाहक टेंपो में घुमाता रहा आरोपी

गुरुवार देर शाम जब वह अपने काम पर गया तो बच्ची फिर से रोने लगी. इसी दौरान वासुदेव गुप्ता ने पुत्री का गला दबाया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी मृतक बच्ची को ऑटो में लेकर ही घूमता रहा और जब घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के आधार पर जब पुलिस वासुदेव तक पहुंची तो बच्ची मृत हालत में उसी के साथ लोडर ऑटो में थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करते हुए बच्ची के शव को भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.