नई दिल्ली/गाजियाबाद : पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. घटना शहर के पॉश एरिया के पार्क की है. पुलिस के अनुसार, साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी का नाम आमिर हुसैन है, जो संभल का रहने वाला है. उस पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपी एनसीआर में लोगों को शिकार बनाता था. आरोपी के पास महंगी तेज रफ्तार वाली बाइक है. जिसकी मदद से वह झपटमारी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता था. आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी को तलाशने की पुलिस कोशिश कर रही थी. जिसे शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- 'मां के ऑपरेशन को नहीं है रुपये इसलिए लूट रहे ... जल्द लौटा देंगे आपके पैसे'
दिनदहाड़े हुई पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ के दौरान गोलियों की आवाज से आसपास के लोग हैरान हो गए. लाजपत नगर इलाके में बदमाश ने जैसे ही पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली.
ये भी पढ़ें- युवक की आठ गोली मारकर हत्या, वैन से फरार हुए बदमाश
पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का पूरा गैंग है जो एनसीआर में दिनदहाड़े लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता है. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है.