नई दिल्ली/गाजियाबाद: हो सकता है कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि घर बैठे ही आपके फोन में आ रहा नेटवर्क अचानक गायब हो गया हो. इसके पीछे बेहद चौंकाने वाली वजह निकलकर सामने आई है. इसी वजह से जुड़े आरोपियों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं कि मोबाइल नेटवर्क को अचानक आघात पहुंचाने वाले यह आरोपी किस तरह से वारदात अंजाम देते थे.
टावर को इस तरह पहुंचाते थे नुकसान
दिल्ली एनसीआर में लगातार पुलिस को मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी इलाके से पांच बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लाख से ज्यादा कीमत की चोरी की बैटरी बरामद की गई है. इसके अलावा कुछ औजार बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की जाती थी. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी स्क्रैप का काम करता है. मोबाइल टावर में से बैटरी चोरी हो जाने के बाद मोबाइल टावर बंद हो जाता था.
ये भी पढ़ें:-ऑटो लिफ्टिंग मामले में साउथ दिल्ली में एक गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
बैटरी चोरी होने से नेटवर्क की समस्या
पुलिस का दावा है कि इस गैंग ने गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने का काम किया था. बैटरी चोरी के बाद उसे गला कर ये बदमाश स्क्रैप मैं बेच दिया करते थे. कई मोबाइल कंपनियों की शिकायत पर अलग-अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज बताया जा रहे हैं. मोबाइल टावर की बैटरी चोरी होने से संबंधित इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी खड़ी हो जाती है. जिससे मोबाइल कंपनियों को राहत मिलेगी.
ये भी देखें:-नारी तू नारायणी: जानिए महिला सुरक्षा ऐप के बारे में