नई दिल्ली/गाजियाबादः हवा में मकान बना लिया गया और उस पर लोन भी ले लिया गया, जिसे नहीं चुकाया गया. लोन माफिया ने भू माफिया के साथ मिलकर ऐसी करतूत अंजाम दी है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है. आरोपी लोन माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी करोड़ों रुपये के भूमि और लोन माफिया लक्ष्य तंवर का साथी है. लक्ष्य तंवर पहले से ही जेल में है. हवा में बने मकान पर लिए गए लोन के मामले को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके का है. जहां पर पुलिस ने तुषार गोयल नाम के एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी तुषार फर्जी रूप से लोन करवाने का काम करता है और एक बड़े बैंक के मैनेजर समेत कई बैंक के कर्मचारी भी उसके साथ शामिल रहे हैं. आरोपी ने बैंक को लोन लेने के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगाया हुआ है. हाल ही में पता चला है कि आरोपी तुषार गोयल ने एक मकान की तीसरी मंजिल पर बने मकान पर लोन कराया था, मगर जब जांच की गई तो वहां पर सिर्फ दूसरी मंजिल की छत है. तीसरी मंजिल अस्तित्व में ही नहीं है. मतलब हवा में ही तीसरी मंजिल खड़ी कर ली गई और उस पर लोन भी करवा लिया गया. आरोपी तुषार गोयल से गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ जारी है.
पूर्व में गाजियाबाद पुलिस ने लक्ष्य तंवर नाम के भू माफिया को गिरफ्तार किया था, जो काफी हाईप्रोफाइल लाइफ जीता था. उसके साथ उसकी प्राइवेट सिक्योरिटी के कई लोग भी चलते थे. लोगों को महंगे गिफ्ट दिया करता था. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो कई राज उजागर हुए थे. पता चला था उसने ऐसी कई प्रॉपर्टी पर कई बार लोन लेकर बैंकों को चूना लगाया था, जो असल में पहले से ही किसी और के नाम हुआ करती थी. सामने आया था कि एक नामी बैंक के मैनेजर और अन्य लोगों ने मिलकर इस कांड को अंजाम देने में लक्ष्य की मदद की थी. इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है. लक्ष्य तंवर पहले से ही मामले में जेल में है. जबकि, एक बैंक की मैनेजर को भी हाल ही में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. मामले में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं.