नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए भूमाफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी गलत तरीके से संपत्ति पर लोन लेकर उसी प्रॉपर्टी को मॉर्टगेज करके फर्जीवाड़ा करता था. आरोपी अब तक बैंक को करीब 100 करोड रुपए का चूना लगा चुका है. आरोपी अपनी गाड़ी में हूटर लगाकर चलता है.
आरोपी का नाम लक्ष्य तंवर है. आरोपी गाजियाबाद के कविनगर इलाके का रहने वाला है. इसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर फर्जी तरीके से संपत्तियां अपने नाम करवाईं थीं. इन्हीं संपत्तियों को यह बैंक में वापस गिरवी रख देता था. इससे जो रकम आती थी उसे आपस में बांट लेते थे. पुलिस आरोपी के साथी बैंक कर्मियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी करीब 100 करोड का चूना बैंकों को लगा चुका है. इसने कई जगह जमीनों पर कब्जा भी कर रखा है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को किया गिरफ्तार, पुत्र ने गोली मारकर की थी युवक की हत्या
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर ठगों के चल रहे 20 गैंग, 100 की गिरफ्तारी और 50 लाख की वसूली
पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी की गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करेगी.आरोपी काफी रसूख दिखाता था. अपनी गाड़ियों पर हूटर लगाकर चलता था. खुद को साउथ की फिल्मों के विलेन की तरह दिखाता था.