नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में 10 साल पहले एक बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. आरोपी 10 सालों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा. इस बीच वह तेलंगाना के हैदराबाद से लेकर महाराष्ट्र और बिहार तक भागता रहा. मगर साइबर सेल ने आधुनिक तकनीक के सहारे आखिरकार 10 साल बाद बिहार के पूर्णिया से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गाजियाबाद के एसपी सीटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामला मसूरी थाना क्षेत्र का था. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश ने अपने साथ के साथ मिलकर एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. मगर मुर्शीद नाम का आरोपी नाम बदलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर छुपने लगा. मगर गाजियाबाद की साइबर सेल टीम ने आधुनिक तकनीक के सहारे आरोपी को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : #JeeneDo : नाबालिग से रेप के बाद जबरन दाह संस्कार मामले में पुजारी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले आरोपी तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचा. यहां आरोपी छोटे-मोटे काम करके अपनी गुजर-बसर करने लगा. इसके बाद आरोपी महाराष्ट्र में जाकर छुप गया. इसके बाद आरोपी बिहार पहुंचा. यहां उन्होंने चोरी और रंगदारी मांगने का धंधा शुरू कर दिया. इसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया, लेकिन गाजियाबाद पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई.
ये भी पढ़ें : युवती को अगवा कर 7 लोगों ने किया दुष्कर्म, सड़क किनारे फेंका
बताया जाता है कि 10 साल तक आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा, लेकिन उसने अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया कि वह कहां है. आरोपी एक फोन नंबर से वह पकड़ा गया. बताया जाता है कि हाल ही में उसने अपने नाम से एक सिम कार्ड लिया था. जिस में लगाए गए संदेहास्पद दस्तावेज के कारण उसकी गिरफ्तारी हुई.