नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की कविनगर थाना पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा एटीएम मशीनों को तोड़कर कैश लूटने वाले गिरोह के शातिर गैंग को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एटीएम मशीन तोड़ने के औजार और अवैध हथियार सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
एक दर्जन से ज़्यादा एटीएम को बना चुके थे निशाना
एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे अब तक जनपद में एक दर्जन से ज्यादा एटीएम तोड़कर कैश लूटने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि गोविंदपुरम क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी. कुछ संदिग्ध एक एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए तो पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के लिए रुकने का इशारा किया.
मुठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब पुलिस ने लूटेरो को रोका तो वो रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अंकित, विशाल, शिवम, विकास और प्रिंस बताया. ये सभी बदमाश हापुड़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से बाइक, तीन तमंचे, कारतूस, दो चाकू और एटीएम मशीन तोड़ने वाले औजार बरामद किए हैं.
सर्दी के मौसम में गैंग हो जाता था सक्रिय
पूछताछ में पता चला कि इसी गैंग के सदस्य सर्दी के मौसम में सक्रिय हो जाते थे. यह अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते थे. इन्होंने कुछ दिन पहले राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में भी एक एटीएम मशीन को तोड़कर कैश लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं हापुड़ में भी इस गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. गैंग का लीडर विशाल है जिसके खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज है.