नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के 15 वाहन बरामद बरामद किए हैं और साथ में नंबर प्लेट, कंप्यूटर, मोहर भी बरामद किया है. जिसकी मदद से ये चोरी के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे.
8वीं पास है गिरोग का सरगना
पुलिस के मुताबिक गिरोह का मुखिया सोनू 8वीं पास है. वहीं उसका साथी राकेश 10वीं पास है, जो कंप्यूटर से दस्तावेज तैयार करता था. गिरोह के सदस्य अब तक 200 से 300 वाहन चुरा कर बेच चुके हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर रही है. साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है.