नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में मंगलवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें इनामी बदमाशी सचिन डांसर गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की कार, मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. बदमाशों के साथ हुई क्रास फायरिंग में सिपाही वीरेंद्र भी गोली लगने से घायल हो गया.
ये है पूरा मामला
आपको बता दे कि इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश सचिन डांसर गोली लगने से घायल हो गया. सचिन की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी.
आरोपी बिसरख और सिहानीगेट से भी वांछित चल रहा था. इसके खिलाफ इन दोनों थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं.
CO राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे.
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जब एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार लेकर फरार हो गया.
उन्होनें ये भी बताया कि जब पुलिस ने वसुंधरा-वैशाली ग्रीन बेल्ट के पास कार को घेरा तो बदमाशों ने कार से उतर कर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने अपने बचाव में क्रास फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा लेकिन उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला.