नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चेंकिग के दैरान 2 बाइक सवारों पर हुआ शक
शुक्रवार की रात विजयनगर पुलिस कांशी राम हिंडन पुल पुश्ता पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस की नजर बाइक पर आ रहे 2 संदिग्धों पर पड़ी.
पुलिस ने बाइक सवार दोनों संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय वो पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक बदमाश को गोली लगने के बाद धर दबोचा.
फायरिंग में 1 पुलिसकर्मी भी घायल
बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में विजय नगर थाने का एक सिपाही भी घायल हो गया. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ की सूचना के बाद एसपी सिटी श्लोक कुमार व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पकड़े गए बदमाश सुहेल का एक साथी मौके से फरार हो गया.
लूट के मामले में फरार था इनामी बदमाश
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सुहेल उर्फ आशु ऑटो में महिला के साथ लूट के मामले में वांछित था और पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस की ओर से उस पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस सुहेल के अन्य अपराधों की कुंडली खंगाल रही है.