ETV Bharat / city

Ghaziabad Corona: क़तर से लौटे शख्स समेत दो कोरोना संक्रमित - गाजियाबाद कोविड 19

गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले नये मामले लगातार बढ़ (ghaziabad corona case increased) रहे हैं. जिले में दो नये मामले सामने आये हैं. इनमें से एक शख्स हाल ही मे कतर से आया था.

गाजियाबाद कोरोना
गाजियाबाद कोरोना
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:15 AM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः जिले में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने (ghaziabad corona case increased) लगी है. कोरोना के दो नये मामले (ghaziabad new corona case found) सामने आए हैं. इनमें से एक शख्स कतर से लौटा है. ज़िले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 57 पहुंच गई है. इनमें से 52 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं, जबकि चार मरीज़ अस्पताल में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिसंबर में कोरोना के कुल 85 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 28 मरीज़ स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.


जिले में अब तक कोरोना के कुल 55,765 मामले सामने आ के चुके हैं. इनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26 सितंबर में 18 अक्टूबर में 14 और नवंबर में कोरोना के 6 मामले सामने आए थे. हालांकि, कोरोना वायरस के दो नए मामलों में ओमीक्रोन वैरिएंट की किसी प्रकार की पुष्टि नही हुई है. संक्रमित मिले दो मरीजों में से एक मरीज हाल ही में क़तर से वापस लौटा था.



ये भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ेंगे कोरोना के मामले; फरवरी में अधिकतम होने की आशंका : विशेषज्ञ

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन (ghaziabad new corona variant omicron)को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाज़ियाबाद के मुख्य चिकितस्या अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस अनुसार उठाए जा रहे हैं.




ओमीक्रोन के खतरे को मद्देनजर रखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रीन के केस सामने आए हैं, वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है, जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वस्थ विभाग को मिल सके.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः जिले में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने (ghaziabad corona case increased) लगी है. कोरोना के दो नये मामले (ghaziabad new corona case found) सामने आए हैं. इनमें से एक शख्स कतर से लौटा है. ज़िले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 57 पहुंच गई है. इनमें से 52 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं, जबकि चार मरीज़ अस्पताल में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिसंबर में कोरोना के कुल 85 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 28 मरीज़ स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.


जिले में अब तक कोरोना के कुल 55,765 मामले सामने आ के चुके हैं. इनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26 सितंबर में 18 अक्टूबर में 14 और नवंबर में कोरोना के 6 मामले सामने आए थे. हालांकि, कोरोना वायरस के दो नए मामलों में ओमीक्रोन वैरिएंट की किसी प्रकार की पुष्टि नही हुई है. संक्रमित मिले दो मरीजों में से एक मरीज हाल ही में क़तर से वापस लौटा था.



ये भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ेंगे कोरोना के मामले; फरवरी में अधिकतम होने की आशंका : विशेषज्ञ

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन (ghaziabad new corona variant omicron)को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाज़ियाबाद के मुख्य चिकितस्या अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस अनुसार उठाए जा रहे हैं.




ओमीक्रोन के खतरे को मद्देनजर रखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रीन के केस सामने आए हैं, वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है, जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वस्थ विभाग को मिल सके.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.