नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में इंटर जोनल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री मोहसिन शहीदी, उपमहानिरीक्षक एनडीआरएफ द्वारा किया गया.
NDRF की सभी जोन की टीम शामिल
जिसमें पहले दिन वन मिनट ड्रिल एंव सर्च एंड रेस्क्यू प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में एनडीआरएफ के सभी जोनों की विजेता टीमों के बीच हुआ. जिसमें उत्तर पश्चिम ज़ोन से आठवीं बटालियन तथा अन्य टीमों में पूर्वी जोन से द्वितीय बटालियन व दक्षिण जोन से तीसरी बटालियन शामिल हुई.
प्रतियोगिताओं का आयोजन
प्रतियोगिता का आरंभ वन मिनट ड्रिल प्रतियोगिता से हुआ जिसमें विभिन्न उपकरणों जैसे चैन सॉ, चिपिंग हैमर, रेसिप्रोकेटिंग सॉ, स्प्रेडर कटर, रोटरी रेस्क्यू सॉ, टावर लाइट आदि उपकरणों की हैंडलिंग के अतिरिक्त सीबीआरएन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का पहनना व इनफ्लैटेबल रबराइज्ड बोट को बहते पानी में उतारने के लिए तैयार करना जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
बता दें कि प्रतियोगिता के शुरुआत से ही मेजबान आठवीं बटालियन का दबदबा रहा और वन मिनट ड्रिल के सभी 8 इवेंट में प्रथम स्थान अर्जित किया, दूसरे स्थान पर तीसरी बटालियन कटक व तीसरे स्थान पर द्वितीय बटालियन कोलकाता रही.
आठवीं बटालियन ने सभी इवेंट्स में मारी बाजी
हाल ही में 3 व 4 जनवरी 2020 को आठवीं बटालियन ने एनडीआरएफ उत्तर पश्चिम जोन इंटर बटालियन प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी. जिसमें गाजियाबाद की आठवीं बटालियन ने सभी इवेंट्स में बाजी मारी थी और प्रथम स्थान हासिल किया था. वर्ष 2017 से एनडीआरएफ में इन प्रतियोगिताओं के आयोजन की शुरुआत की गई थी तथा वर्ष 2017 से ही आठवीं बटालियन इन मुकाबलों में विजयी रही. वहीं प्रतियोगिता के अगले चरण में दिनांक 15 जनवरी को ध्वस्त इमारत में खोज व बचाव की कार्यवाही का मुकाबला होगा.