नई दिल्ली/गाजियाबाद: सरकारी विभागों से अपना बकाया वसूलने के लिए गाजियाबाद नगर निगम एक विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है. अलग-अलग विभागों पर निगम का करीब 27 करोड़ रुपये बकाया है. जिसे वसूलने के लिए नई प्लानिंग की गई है.
इस बकाये को वसूलने के लिए गाजियाबाद नगर निगम पहले भी कई कोशिशें कर चुका है, लेकिन ये कोशिशें सफल नहीं हो सकी.
रेलवे और डाक विभाग पर है सबसे ज्यादा बकाया
गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि रेल और डाक विभाग गाजियाबाद नगर निगम के सबसे बड़े बकायेदारों में से एक है. इन दोनों विभागों पर नगर निगम का करोड़ों बकाया है. कई बार इन विभागों को बकाया चुकाने के लिए लिखा गया है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक इन विभागों ने बकाया नहीं चुकाया जिस कारण अब नगर निगम विशेष अभियान चलाकर इनसे बकाया वसूलेगा. इस संबंध में संपति विभाग के अधिकारी बड़े बकायेदारों की सूची भी तैयार कर रहे हैं.
बिजली विभाग ने भी चलाया था विशेष अभियान
बता दें जिले के सरकारी विभागों पर सिर्फ नगर निगम का ही नहीं बल्कि बिजली विभाग का भी करोड़ों बकाया था. जिसे वसूलने के लिए बिजली विभाग ने पिछले हफ्ते स्पेशल डिस्कनेक्शन अभियान चलाया था.