नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम के मुख्यालय के महिला शौचालय में आज सेनेटरी पैड और वेस्ट मशीन लगाई गई है. दरअसल, नगर निगम में न सिर्फ महिला कर्मचारी काम करती हैं, बल्कि महिला पार्षद और आम महिलाओं का भी आना जाना लगा रहता है. ऐसे में यह दोनों मशीन महिलाओं के सम्मान और स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी थी.
5 रुपये में मिल रहा सेनेटरी पैड
नगर निगम गाजियाबाद की महापौर ने आज सैनिटरी नैपकिन मशीन का उद्घाटन किया. नगर निगम मुख्यालय के महिला शौचालय में लगी इस मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालने पर सेनेटरी पैड निकल आएगा. इतना ही नहीं अगर किसी महिला के पास खुले हुए पैसे नहीं हैं तो खुले हुए 5 रुपये भी मिलेंगे.
महिलाओं की स्वास्थ्य की होगी रक्षा
गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया गया है. मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर निगम मुख्यालय के शौचालय में सेनेटरी नैपकिन की मशीन लगाई गई है और वेस्ट मशीन लगाई गई है. महापौर आशा के मुताबिक इस मशीन से न सिर्फ महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा बल्कि उनके स्वास्थ्य की भी रक्षा होगी.
बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम में 100 वार्ड हैं, ऐसे में काफी सारी महिला कर्मचारी यहां काम करती हैं. इसके अलावा कई महिला पार्षद भी है. इसके साथ-साथ अपने काम से काफी संख्या में महिलाएं नगर निगम मुख्यालय आती है. ऐसे में यह मशीन लगने से यहां आने वाली महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा बल्कि उनको किसी तरह की परेशानी भी नहीं आएगी.