ETV Bharat / city

गाजियाबाद में सफाई मित्र मेले का आयोजन, 15 लाख तक का लोन ले सकेंगे कर्मचारी - ghaziabad lone fair inaugurated

गाजियाबाद नगर निगम की ओर से सफाई मित्र लोन मेले का आयोजन किया गया. इसमें सफाई कर्मचारी और सफाई से जुड़े उपकरणों को फाइनेंस कराने के साथ ही आसान किस्तों में उसका भुगतान कर सकते हैं. इसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने सफाई कर्मियों को मशीन उपलब्ध कराने के लिए इस लोन का आयोजन किया है.

Ghaziabad Municipal Corporation organized Safai Mitra Fair
सफाई मित्र मेले का किया आयोजन
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद को स्वच्छता में नंबर 1 आने के लिए सफाई मित्र लोन मेले की पहल की गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नगर निगम के कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें और शहर को स्वच्छ बनाने में सफल हो सकें.

सफाई मित्र मेले का किया आयोजन

गाजियाबाद में लोन मेले का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा ने किया. आशा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो यह भी कहा था कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हमें पहल करनी है. 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद से ही पूरे देश भर में स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू किया गया था.

मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी

इस लोन मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी. सफाई कर्मचारी महंगी मशीन और उपकरणों को नहीं खरीद पाते. जिस वजह से उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. सेफ्टी टैंक हो या सीवर सफाई के लिए नगर निगम कर्मचारियों को खुद उतारकर सफाई करने होती है, पर इन मशीनों के द्वारा वह आसानी से सफाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुका होने की वजह से खुले पड़े मेनहोल

इस लोन मेले की मदद से सफाई कर्मचारी 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं. जिस पर उनको 4 % का बयाज देना है. महिला कर्मचारियों के लिए 1% की छूट भी दी गई है. जिसमें वह 3% के ब्याज पर लोन चुका सकते हैं. इससे पहले इस लोने मेले की शुरुआत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. गाजियाबाद प्रदेश में दूसरा शहर है जो सुविधा सफाई कर्मचारियों को दे रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद को स्वच्छता में नंबर 1 आने के लिए सफाई मित्र लोन मेले की पहल की गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि नगर निगम के कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें और शहर को स्वच्छ बनाने में सफल हो सकें.

सफाई मित्र मेले का किया आयोजन

गाजियाबाद में लोन मेले का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा ने किया. आशा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो यह भी कहा था कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हमें पहल करनी है. 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद से ही पूरे देश भर में स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू किया गया था.

मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी

इस लोन मेले से सफाई कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी. सफाई कर्मचारी महंगी मशीन और उपकरणों को नहीं खरीद पाते. जिस वजह से उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. सेफ्टी टैंक हो या सीवर सफाई के लिए नगर निगम कर्मचारियों को खुद उतारकर सफाई करने होती है, पर इन मशीनों के द्वारा वह आसानी से सफाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुका होने की वजह से खुले पड़े मेनहोल

इस लोन मेले की मदद से सफाई कर्मचारी 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं. जिस पर उनको 4 % का बयाज देना है. महिला कर्मचारियों के लिए 1% की छूट भी दी गई है. जिसमें वह 3% के ब्याज पर लोन चुका सकते हैं. इससे पहले इस लोने मेले की शुरुआत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. गाजियाबाद प्रदेश में दूसरा शहर है जो सुविधा सफाई कर्मचारियों को दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.