ETV Bharat / city

गाजियाबाद नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण, जलभराव-गंदगी की समस्या को लेकर की सख्ती - राजेंद्र नगर

गाजियाबाद में हाल ही में महेंद्र सिंह तंवर ने बतौर नगर आयुक्त जॉइन किया था. उनके ज्वाइन करने के बाद ही गौशाला अंडर पास में हुए जलभराव में युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई थी. उसके बाद से नगर आयुक्त ने ग्राउंड जीरो पर एक्शन शुरू कर दिया है.

Ghaziabad Municipal commissioner
गाजियाबाद नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:57 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद के नए नगर आयुक्त ने ग्राउंड जीरो पर एक्शन शुरू कर दिया है. साफ-सफाई में लापरवाही की शिकायत के बाद, नगर आयुक्त ने राजेंद्र नगर में औचक निरीक्षण किया. सफाई कर्मियों को उन्होंने सफाई संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं.

गाजियाबाद नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण

साथ ही नगर आयुक्त शहर की सड़कों का जायजा ले रहे हैं. मुख्य रूप से उन इलाकों की लिस्ट वो अपनी निगरानी में तैयार करवा रहे हैं, जहां पर जलभराव होता है. जिससे कि जल्द गाजियाबाद शहर को जलभराव और गंदगी की समस्या से पूरी तरह निजात मिल सकेगा.


हाल ही में ज्वाइन किया गाजियाबाद

हाल ही में महेंद्र सिंह तंवर ने बतौर नगर आयुक्त जॉइन किया था. उनके ज्वाइन करने के बाद ही गौशाला अंडर पास में हुए जलभराव में युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई थी, और एक लिस्ट जल्द तैयार करने को कहा था. लिस्ट में ये ध्यान रखना था कि किन इलाकों में जलभराव होता है. पता चला है कि लिस्ट तैयार हो गई है, अब नगर आयुक्त खुद मौके पर जाकर लिस्ट से संबंधित प्वाइंट्स पर जायजा ले रहे हैं. जिससे समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके.


'स्वच्छता के मामले में ऊंचे पायदान पर ले जाने की कोशिश'

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि स्वच्छता के मामले में भी गाजियाबाद को ऊंचे पायदान पर ले जाने की पूरी कोशिश की जाएगी. जहां-जहां गंदगी की शिकायतें मिल रही हैं, वहां वो खुद जा रहे हैं. लोगों की समस्या के लिए भी वो खुद ही फील्ड में पहुंच जाते हैं. जो इनपुट उन्हें अधीनस्थ कर्मचारियों से मिल रहा है. उसको वो खुद वेरीफाई भी कर रहे हैं. उन्होंने वादा किया है कि जलभराव की समस्या ज्यादा दिन की नहीं है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद के नए नगर आयुक्त ने ग्राउंड जीरो पर एक्शन शुरू कर दिया है. साफ-सफाई में लापरवाही की शिकायत के बाद, नगर आयुक्त ने राजेंद्र नगर में औचक निरीक्षण किया. सफाई कर्मियों को उन्होंने सफाई संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं.

गाजियाबाद नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण

साथ ही नगर आयुक्त शहर की सड़कों का जायजा ले रहे हैं. मुख्य रूप से उन इलाकों की लिस्ट वो अपनी निगरानी में तैयार करवा रहे हैं, जहां पर जलभराव होता है. जिससे कि जल्द गाजियाबाद शहर को जलभराव और गंदगी की समस्या से पूरी तरह निजात मिल सकेगा.


हाल ही में ज्वाइन किया गाजियाबाद

हाल ही में महेंद्र सिंह तंवर ने बतौर नगर आयुक्त जॉइन किया था. उनके ज्वाइन करने के बाद ही गौशाला अंडर पास में हुए जलभराव में युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई थी, और एक लिस्ट जल्द तैयार करने को कहा था. लिस्ट में ये ध्यान रखना था कि किन इलाकों में जलभराव होता है. पता चला है कि लिस्ट तैयार हो गई है, अब नगर आयुक्त खुद मौके पर जाकर लिस्ट से संबंधित प्वाइंट्स पर जायजा ले रहे हैं. जिससे समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके.


'स्वच्छता के मामले में ऊंचे पायदान पर ले जाने की कोशिश'

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि स्वच्छता के मामले में भी गाजियाबाद को ऊंचे पायदान पर ले जाने की पूरी कोशिश की जाएगी. जहां-जहां गंदगी की शिकायतें मिल रही हैं, वहां वो खुद जा रहे हैं. लोगों की समस्या के लिए भी वो खुद ही फील्ड में पहुंच जाते हैं. जो इनपुट उन्हें अधीनस्थ कर्मचारियों से मिल रहा है. उसको वो खुद वेरीफाई भी कर रहे हैं. उन्होंने वादा किया है कि जलभराव की समस्या ज्यादा दिन की नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.