नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाय की सेवा करने के लिए हमेशा गौ सेवक आगे रहते हैं. इसी कड़ी में मुरादनगर के गौ सेवक गुलशन राजपूत को सूचना मिली कि बीते रात मुरादनगर के हिसाली रोड (Hisali Road) पर धेधा गांव के पास कूड़े के ढेर से बनी दलदल में एक गाय फंस गई है. जिसको तकरीबन 10 से 12 घंटे हो चुके हैं.
सूचना के बाद गुलशन राजपूत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल दलदल से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई है. गौ सेवकों का आरोप है कि गाय के दलदल में फंसे होने की सूचना आसपास के दोनों ग्राम प्रधानों को भी मिल चुकी थी.
ये भी पढ़ें:-Ghaziabad: वाहन की टक्कर से गाय की हुई मौत, गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार
जिसके बाद वह मौके पर भी पहुंचे थे, लेकिन किसी भी प्रधान ने गाय को दलदल से निकालने का प्रयास नहीं किया. ऐसे में उनकी टीम ने स्थानीय निवासियों की मदद लेकर गाय को दलदल से बाहर निकाला है.