नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने अपने घर पर रहकर योग किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इस बार कोरोना के चलते गाजियाबाद में वीके सिंह समेत तमाम नेताओं और अधिकारियों के सार्वजनिक योगा कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते योगा फ्रॉम होम को ही तवज्जो दी गयी है.
कोरोना संक्रमण से फीकी पड़ी चमक
हर साल योग का कार्यक्रम काफी व्यापक स्तर पर होता है. तमाम सार्वजनिक जगह पर लोग एकत्रित होते हैं. पिछले साल गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला ग्राउंड में सभी अधिकारी और बीजेपी के स्थानीय नेताओं समेत खुद वीके सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे. जहां पर बड़े स्तर पर योग का कार्यक्रम हुआ था.
लेकिन कोरोना ने ऐसे कार्यक्रमों की चमक छीन ली है. मगर फिर भी सरकार और अधिकारियों के प्रयास से लोगों ने व्यापक स्तर पर योग किया और उससे संबंधित वीडियो भी शेयर किए. इसे निश्चित तौर पर डिजिटल व्यापक योग कार्यक्रम का दर्जा दिया जा सकता है.
दिल्ली आवास पर रहे सांसद
कोरोना के चलते सांसद वीके सिंह अपने ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर चुके हैं. इसलिए उन्होंने आज अपने दिल्ली स्थित आवास पर ही योग किया और उसका वीडियो शेयर किया. दिल्ली आवास पर रहने के बावजूद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वह गाजियाबाद वासियों की समस्याएं सुनकर उन समस्याओं का हल भी निकाल रहे हैं. इसी बीच वे योग का संदेश देने से भी पीछे नहीं रहे.