नई दिल्ली/गाजियाबाद: पटेल नगर इलाके से लापता हुए बिल्डर की गाड़ी मुजफ्फरनगर में लावारिस हालत में खड़ी मिली है. इसके बाद बिल्डर के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. गाजियाबाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने मुजफ्फरनगर में पहुंचकर गाड़ी से संबंधित छानबीन की. बिल्डर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
गाजियाबाद के पटेल नगर निवासी विक्रम त्यागी शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे ऑफिस से लौटते वक्त अपनी गाड़ी समेत लापता हो गए थे. तब से उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. परिवार ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
क्राइम ब्रांच को सौंपा गया मामला!
मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारी ज्यादा कुछ खोल कर नहीं बोल रहे हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. अभी तक बिल्डर के परिवार के पास किसी तरह की फिरौती का फोन कॉल नहीं आया है.
ऐसे में किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर भी मामले की जांच की जा रही है. विक्रम त्यागी एक फर्म भी चलाते हैं, जिसमें वह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) से ठेके लेते हैं. उनके प्रोफेशनल कांटेक्ट भी खंगाले गए हैं, जिनके आधार पर कोई क्लू मिल पाए.
दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक छानबीन
गाजियाबाद पुलिस की अलग-अलग टीमें इस पर काम कर रही हैं. सिहानी गेट थाना क्षेत्र से लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी जांच पड़ताल का दायरा गया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में भी गाजियाबाद पुलिस ने जाकर बिल्डर की तलाश में कॉम्बिंग की थी. कार से मिले सामान की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा.