नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग ने गाजियाबाद जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उनका कहना है कि एक तरफ कोरोना के मरीजों के इलाज में सभी स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए हैं, तो वहीं अन्य बीमारियों के उपचार के लिए आ रहे मरीजों को भी पूरा उपचार दिया जा रहा है. किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि आईसीयू वार्ड की समस्या को भी हल कराया जा रहा है. आईसीयू वार्ड वाले मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है.
स्टाफ की कमी की बात बताई
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी चल रही है. उसका कारण यह है कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी समय-समय पर होम क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. इसलिए आईसीयू वार्ड अभी अस्पताल से शिफ्ट किए गए हैं. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है. लेकिन किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सेवा से वंचित नहीं होने दिया जा रहा है.
संतुष्ट है स्वास्थ्य राज्यमंत्री
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि वह स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट हैं. पूरे यूपी में कोरोना से निपटने के लिए हर तरीके का इंतजाम किया जा रहा है और वह जगह जगह जाकर जायजा ले रहे हैं. किसी भी अस्पताल में कोई कमी पाई जाती है, तो उससे संबंधित दिशा निर्देश देकर उस कमी को सुधारा भी जाता है. कोरोना के मरीजों को तेजी से स्वस्थ होते हुए भी देखा जा रहा है.