नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए लोग कई गलत फॉर्मूले अपना रहे हैं. विजय नगर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो दूध का खाली डिब्बा लेकर सड़क पर घूम रहा था. जब पुलिस ने तलाशी ली तो पता चला कि दूध का डिब्बा खाली है और उसमें जंग लगी है.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आरोपी की बाइक भी सीज कर दी है साथ ही लोगों को ये हिदायत दी है कि ऐसी हरकत न करें. वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जरूरी चीजों की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन जरूरी चीजों की सप्लाई के नाम पर इस तरह के गलत फॉर्मूले अपनाने का यह मामला पुलिस के लिए बड़ी सिरदर्दी बन सकता है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को जेल भी भेजा जा सकता है.