ETV Bharat / city

Vaccination Centre: इंदिरापुरम में शुरू हुआ गाजियाबाद का सबसे बड़ा केंद्र

गाजियाबाद में टीकाकरण अभियान (ghaziabad vaccination campaign) को गति देने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल वैशाली (Max Super Specialty Hospital Vaishali) ने कैंब्रिज स्कूल इंदिरापुरम (Cambridge School Indirapuram) में जिले का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र (largest vaccination center ) खोला है. बुधवार को शुरू हुआ यह केंद्र महज 36 घंटे के अंदर तैयार किया गया.

टीकाकरण केंद्र
टीकाकरण केंद्र
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: टीकाकरण अभियान (ghaziabad vaccination campaign) को गति देने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल (Max Super Specialty Hospital Vaishali) वैशाली ने कैंब्रिज स्कूल (Cambridge School Indirapuram) इंदिरापुरम में जिले का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र (largest vaccination center ) खोला है. बुधवार को शुरू हुआ यह केंद्र महज 36 घंटे के अंदर तैयार किया गया और जल्द ही यहां प्रतिदिन चार हज़ार टीके लगाए जाने की क्षमता हो जाएगी. जबकि, टीकाकरण केंद्र खुलने के पहले दिन तकरीबन दो हज़ार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

गाजियाबाद में टीकाकरण अभियान

यह टीकाकरण केंद्र बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यहां टीके लगाने के लिए आने वाले लोगों को इस तरह से प्रबंधित किया गया है. इससे कोविड नियमों का पालन करते हुए पूरी तरह सामाजिक दूरी बरती जा सके. इस विशाल टीका केंद्र का उद्घाटन साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्य हरदीप कौर ने किया. इस मौके पर मैक्स हेल्थकेयर के सीओओ एवं वरिष्ठ निदेशक, क्लस्टर टू कर्नल हरिंदर सिंह चहल और मैक्स वैशाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें-मोदीनगर: जर्जर हालत में पहुंची गांधी मार्केट की बिल्डिंग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऑपरेशंस डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया हमारी टीम महज 36 घंटे में यह विशाल टीका केंद्र स्थापित करने में सक्षम हो पाई है. टीकाकरण केंद्र के लिए जगह और सुविधा देने की खातिर जिलाधिकारी और कैंब्रिज स्कूल का आभार व्यक्त करते हैं. अब तक आसपास के आरडब्ल्यूए से बड़ी संख्या में लोग टीके लगाने आ चुके हैं और वे सभी इस खुले और सभी सुविधाओं से युक्त टीकाकरण केंद्र के प्रबंधन की सराहना कर रहे हैं.

टीकाकरण केंद्र को छह हिस्सों में बांटा गया हैः-

जोन 1 : हॉस्पिटल पंजीकरण टोकन और क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं जैसी डेस्क.

जोन 2 एवं 3 : टीका लगाने से पहले प्रतीक्षा करने का क्षेत्र, जहां लाभार्थी पंजीकरण करा सकते हैं और कम से कम इंतजार में क्यूआर कोड के जरिये भुगतान कर सकते हैं.

जोन 4 : जल्द टीकाकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए 10 बिलिंग काउंटर और वेरिफिकेशन काउंटर

जोन 5 : 10 टीकाकरण बूथ

जोन 6 : निगरानी क्षेत्र, जहां लाभार्थी टीके लगाने के बाद 30 मिनट तक डॉक्टरों की निगरानी में रह सकते हैं.

इस टीकाकरण केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए विशेष बिलिंग और वेरिफिकेशन काउंटर की व्यवस्था की गई है और सुविधा के लिए एक विशेष टीकाकरण बूथ भी स्थापित किया गया है. पंजीकरण और भुगतान क्यूआर कोड के जरिये किया जा सकता है. टीका लगवाने की सुविधा के लिए 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविन ऐप (www.cowin.gov.in) पर जाकर प्री रजिस्ट्रेशन कराते हुए अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके बाद ही, वे दिए गए निर्धारित समय पर जाकर टीका लगवा सकते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: टीकाकरण अभियान (ghaziabad vaccination campaign) को गति देने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल (Max Super Specialty Hospital Vaishali) वैशाली ने कैंब्रिज स्कूल (Cambridge School Indirapuram) इंदिरापुरम में जिले का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र (largest vaccination center ) खोला है. बुधवार को शुरू हुआ यह केंद्र महज 36 घंटे के अंदर तैयार किया गया और जल्द ही यहां प्रतिदिन चार हज़ार टीके लगाए जाने की क्षमता हो जाएगी. जबकि, टीकाकरण केंद्र खुलने के पहले दिन तकरीबन दो हज़ार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

गाजियाबाद में टीकाकरण अभियान

यह टीकाकरण केंद्र बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यहां टीके लगाने के लिए आने वाले लोगों को इस तरह से प्रबंधित किया गया है. इससे कोविड नियमों का पालन करते हुए पूरी तरह सामाजिक दूरी बरती जा सके. इस विशाल टीका केंद्र का उद्घाटन साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्य हरदीप कौर ने किया. इस मौके पर मैक्स हेल्थकेयर के सीओओ एवं वरिष्ठ निदेशक, क्लस्टर टू कर्नल हरिंदर सिंह चहल और मैक्स वैशाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें-मोदीनगर: जर्जर हालत में पहुंची गांधी मार्केट की बिल्डिंग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऑपरेशंस डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया हमारी टीम महज 36 घंटे में यह विशाल टीका केंद्र स्थापित करने में सक्षम हो पाई है. टीकाकरण केंद्र के लिए जगह और सुविधा देने की खातिर जिलाधिकारी और कैंब्रिज स्कूल का आभार व्यक्त करते हैं. अब तक आसपास के आरडब्ल्यूए से बड़ी संख्या में लोग टीके लगाने आ चुके हैं और वे सभी इस खुले और सभी सुविधाओं से युक्त टीकाकरण केंद्र के प्रबंधन की सराहना कर रहे हैं.

टीकाकरण केंद्र को छह हिस्सों में बांटा गया हैः-

जोन 1 : हॉस्पिटल पंजीकरण टोकन और क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं जैसी डेस्क.

जोन 2 एवं 3 : टीका लगाने से पहले प्रतीक्षा करने का क्षेत्र, जहां लाभार्थी पंजीकरण करा सकते हैं और कम से कम इंतजार में क्यूआर कोड के जरिये भुगतान कर सकते हैं.

जोन 4 : जल्द टीकाकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए 10 बिलिंग काउंटर और वेरिफिकेशन काउंटर

जोन 5 : 10 टीकाकरण बूथ

जोन 6 : निगरानी क्षेत्र, जहां लाभार्थी टीके लगाने के बाद 30 मिनट तक डॉक्टरों की निगरानी में रह सकते हैं.

इस टीकाकरण केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए विशेष बिलिंग और वेरिफिकेशन काउंटर की व्यवस्था की गई है और सुविधा के लिए एक विशेष टीकाकरण बूथ भी स्थापित किया गया है. पंजीकरण और भुगतान क्यूआर कोड के जरिये किया जा सकता है. टीका लगवाने की सुविधा के लिए 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविन ऐप (www.cowin.gov.in) पर जाकर प्री रजिस्ट्रेशन कराते हुए अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके बाद ही, वे दिए गए निर्धारित समय पर जाकर टीका लगवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.