नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. अधिकारियों ने तमाम जगह का जायजा लिया. डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी के अलावा तमाम क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम करते नजर आए. लोगों के सहयोग से माहौल शांतिपूर्ण रहा.
दिल्ली और गाजियाबाद को जोड़ने वाली सीमाएं अभी भी सील हैं. इनमें लोनी बॉर्डर, लालबाग और तुलसी निकेतन बॉर्डर शामिल है. इन सीमाओं के सील करने से दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद है. वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल वाहन चालकों को करना पड़ रहा है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
सोशल मीडिया पर प्रशासन और पुलिस की नजर
सोशल मीडिया पर प्रशासन और पुलिस की कड़ी निगाह है. इसके लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. कल भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. करीब डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया गया है.
ये इलाके हैं महत्वपूर्ण
गाजियाबाद में लोनी, शहीद नगर, पसोंडा, कैला भट्टा, विजयनगर, मसूरी, डासना, नाहल, छिजारसी, भोजपुर, मुरादनगर, मोदीनगर आदि इलाके महत्वपूर्ण है. जहां पर रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा पीएसी और अतिरिक्त पुलिस तैनात है. आसमान से लेकर जमीन तक चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है. लोगो की मदद से भी शांति कायम रही.