नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूर्व एसपी सिटी अजय पाल शर्मा और दीप्ति शर्मा के बीच हुए विवाद में एक आरटीआई लगाई गई थी. जिसका जवाब गाजियाबाद जिला सब रजिस्ट्रार कार्यालय ने दिया है. आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि अजय पाल शर्मा और दीप्ति शर्मा की शादी का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया है.
एसपी की पत्नी होने का था दावा
बता दें कि दीप्ति शर्मा नाम की महिला ने गाजियाबाद के पूर्व एसपी सिटी अजय पाल शर्मा की पत्नी होने का दावा किया था. आरोप था कि ये शादी गाजियाबाद में हुई है. दीप्ति ने लखनऊ में दी गई शिकायत में कहा था कि साल 2016 में शादी गाजियाबाद में हुई थी. लेकिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय ने इससे इंकार कर दिया.
पूर्व एसपी ने किया था इंकार
गाजियाबाद के पूर्व एसपी सिटी अजय पाल शर्मा ने भी इन आरोपों से इनकार किया था. कल से लगातार सब रजिस्ट्रार कार्यालय से जुड़ा हुआ एक लेटर भी वायरल हो रहा था, जिसमें यह बात कही जा रही थी कि दीप्ति और अजय पाल शर्मा की शादी के कोई रिकॉर्ड नहीं मिले हैं. आज औपचारिक तौर पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय गाजियाबाद में इस बात की तसदीक कर दी कि शादी का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.