नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: नए कोरोना के मामलों में भारी कमी, मौत के आंकड़े डरावने!
गाजियाबाद में 93 फीसदी मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मेरठ मंडल में गाजियाबाद का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट रहा है. जिले में 93% कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में 41 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. इस समय जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3300 है. जिले में अब तक 53,707 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 49,997 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.