ETV Bharat / city

गाजियाबाद में गुरुद्वारा ने लगाया ऑक्सीजन का लंगर, बचाई कई लोगों की जान - गाजियाबाद में ऑक्सीजन संकट

देशभर में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी कमी नजर आ रही है. इसी को देखते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के गुरुद्वारा ने मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए पहल की है. जिसमें गुरुद्वारा की तरफ से ऑक्सीजन का लंगर लगाया गया है.

Ghaziabad gurudwara started oxygen cylinder initiative to corona patient
गाजियाबाद गुरुद्वारे ने लगाया ऑक्सीजन का लंगर
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां देश में ऑक्सीजन की काफी कमी हो गई है, तो वहीं सामाजिक संस्थाएं इस मामले में भी हाथ बंटाने लगे हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के गुरुद्वारे ने मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए पहल की है. जिसमें गुरुद्वारे की तरफ से ऑक्सीजन का लंगर लगाया गया है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को मौके पर पहुंचते ही ऑक्सीजन दी जा रही है. इसके लिए बकायदा आक्सीजन सिलेंडरों के इंतजाम किए गए हैं. मरीज को उन्हीं की गाड़ी में ऑक्सीजन सप्लाई दे कर जान बचाई जा रही है. वहीं गुरुद्वारे में जरूरतमंद मरीज को लेकर उनके परिजनों ने गुरुद्वारे का धन्यवाद अदा किया है. रात से हुई शुरू इस सेवा का लाभ लेकर कई लोगों की जान बच पाई है.

गाजियाबाद गुरुद्वारे ने लगाया ऑक्सीजन का लंगर
मरीजों के लिए ऑक्सीजन जारी रहेगी

गुरुद्वारे की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जब तक मरीज के लिए उसके परिजन अस्पताल की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, तब तक ऑक्सीजन की सप्लाई मरीजों को मौके पर ही दी जाती रहेगी. कई मरीज ऐसे मिले जिनको गाड़ी में ऑक्सीजन संबंधी इक्विपमेंट की व्यवस्था करके ऑक्सीजन देते हुए देखा गया. जैसे ही लोगों को जानकारी मिल रही है वह दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को करेगा सुनवाई


ऑटो से भी आ रहे मरीज

इस बात को देखकर किसी का भी दिल पसीज सकता है कि कई मरीज जिनके पास अपने वाहन नहीं हैं, वह ऑटो से भी यहां पर पहुंच रहे हैं. उनके लिए भी गुरुद्वारे द्वारा व्यवस्था की जा रही है. गुरुद्वारे के बाहर लगी बेंच पर बैठा कर भी लोगों को ऑक्सीजन प्रोवाइड कराई जा रही है. इसे गुरुद्वारे में ऑक्सीजन के लंगर का नाम दिया है. गुरुद्वारे द्वारा यह कहा गया है कि गूगल मैप में कोई भी इंदिरापुरम गुरुद्वारा तलाश सकता है. कल रात से लेकर खबर लिखे जाने तक कई लोगों की जिंदगी गुरुद्वारे की इस पहल से बच पाई.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां देश में ऑक्सीजन की काफी कमी हो गई है, तो वहीं सामाजिक संस्थाएं इस मामले में भी हाथ बंटाने लगे हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के गुरुद्वारे ने मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए पहल की है. जिसमें गुरुद्वारे की तरफ से ऑक्सीजन का लंगर लगाया गया है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को मौके पर पहुंचते ही ऑक्सीजन दी जा रही है. इसके लिए बकायदा आक्सीजन सिलेंडरों के इंतजाम किए गए हैं. मरीज को उन्हीं की गाड़ी में ऑक्सीजन सप्लाई दे कर जान बचाई जा रही है. वहीं गुरुद्वारे में जरूरतमंद मरीज को लेकर उनके परिजनों ने गुरुद्वारे का धन्यवाद अदा किया है. रात से हुई शुरू इस सेवा का लाभ लेकर कई लोगों की जान बच पाई है.

गाजियाबाद गुरुद्वारे ने लगाया ऑक्सीजन का लंगर
मरीजों के लिए ऑक्सीजन जारी रहेगी

गुरुद्वारे की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जब तक मरीज के लिए उसके परिजन अस्पताल की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, तब तक ऑक्सीजन की सप्लाई मरीजों को मौके पर ही दी जाती रहेगी. कई मरीज ऐसे मिले जिनको गाड़ी में ऑक्सीजन संबंधी इक्विपमेंट की व्यवस्था करके ऑक्सीजन देते हुए देखा गया. जैसे ही लोगों को जानकारी मिल रही है वह दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को करेगा सुनवाई


ऑटो से भी आ रहे मरीज

इस बात को देखकर किसी का भी दिल पसीज सकता है कि कई मरीज जिनके पास अपने वाहन नहीं हैं, वह ऑटो से भी यहां पर पहुंच रहे हैं. उनके लिए भी गुरुद्वारे द्वारा व्यवस्था की जा रही है. गुरुद्वारे के बाहर लगी बेंच पर बैठा कर भी लोगों को ऑक्सीजन प्रोवाइड कराई जा रही है. इसे गुरुद्वारे में ऑक्सीजन के लंगर का नाम दिया है. गुरुद्वारे द्वारा यह कहा गया है कि गूगल मैप में कोई भी इंदिरापुरम गुरुद्वारा तलाश सकता है. कल रात से लेकर खबर लिखे जाने तक कई लोगों की जिंदगी गुरुद्वारे की इस पहल से बच पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.