ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर भिड़े किसान और बीजेपी कार्यकर्ता, गाड़ियों में तोड़फोड़, जमकर हंगामा - गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला

bjp workers attacked
bjp workers attacked
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 1:33 PM IST

13:26 June 30

घटना का एक और वीडियो आया सामने

घटना का एक और वीडियो

मामले में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कई लोग गाड़ियां तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मौके पर भगदड़ साफ दिखाई दे रही है.  

13:01 June 30

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने आरोपों को गलत बताया

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य जगतार सिंह बाजवा

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य और किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर हुई घटना किसान आंदोलन को तोड़ने और बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक नया षड्यंत्र है. षड्यंत्र के तहत भाजपा नेताओं ने स्वयं ही अपनी गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं और घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने का प्रयास किया. 

12:47 June 30

महिला कार्यकर्ताओं के आरोप

महानगर उपाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद बीजेपी रंजीता सिंह

महानगर उपाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद बीजेपी रंजीता सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया. वहीं मौजूदा महिला कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं. पूरे मामले में कार्यकर्ता सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं. 

11:56 June 30

गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों आपस में भिड़ गए. जहां बीजेपी ने किसानों पर मारपीट करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.

घटना का वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के बीच बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों पर मारपीट करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. 

जानकारी के मुताबिक सुबह 10:30 बजे भाजपा नेता अमित वाल्मीकि के स्वागत में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आंदोलन स्थल के पास ढोल नगाड़े लेकर खड़े हुए थे, इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी. इसी दौरान किसानो और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई. किसानों का आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता गाली गलौच कर रहे थे. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार, "नेता का स्वागत में खड़े थे उसी दौरान राकेश टिकैत अपने आदमियों के साथ आए. उनके हाथों में लाठी डंडे भी थे. इसके बाद उन्होंने तोड़ फोड़ की.

गाज़ियाबाद महानगर उपाध्यक्ष रनीता सिंह ने बताया कि, "हम कोरोना नियमो का पालन कर अपने नेता अमित वाल्मीकि के स्वागत में शांतिपूर्ण तरीके से खड़े हुए थे. उसी दौरान राकेश टिकैत के गुंडे हथियार लेकर आए और हमारी बहनों के साथ मारपीट की. इसमें हमारी बहनों के चोट लगी और वो घायल हो गई हैं.

किसानों ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पहुंच किसानों के साथ गालीगलौच कर रहे थे और किसानों के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. तभी किसानों और उनके बीच मारपीट हुई.

किसानों का बीजेपी पर षड़यंत्र का आरोप

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य और किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर हुई घटना किसान आंदोलन को तोड़ने और बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक नया षड्यंत्र है. षड्यंत्र के तहत भाजपा नेताओं ने स्वयं ही अपनी गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं और घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने का प्रयास किया. 

किसान आंदोलन के खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र में भाजपा को कामयाबी नहीं मिल पाएगी क्योंकि पहले भी आंदोलन के खिलाफ कई षड्यंत्र रचे जा चुके हैं. किसान नेता लिखित में घटना की शिकायत पुलिस से करने जा रहे है.

13:26 June 30

घटना का एक और वीडियो आया सामने

घटना का एक और वीडियो

मामले में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कई लोग गाड़ियां तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मौके पर भगदड़ साफ दिखाई दे रही है.  

13:01 June 30

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने आरोपों को गलत बताया

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य जगतार सिंह बाजवा

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य और किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर हुई घटना किसान आंदोलन को तोड़ने और बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक नया षड्यंत्र है. षड्यंत्र के तहत भाजपा नेताओं ने स्वयं ही अपनी गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं और घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने का प्रयास किया. 

12:47 June 30

महिला कार्यकर्ताओं के आरोप

महानगर उपाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद बीजेपी रंजीता सिंह

महानगर उपाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद बीजेपी रंजीता सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया. वहीं मौजूदा महिला कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं. पूरे मामले में कार्यकर्ता सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं. 

11:56 June 30

गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों आपस में भिड़ गए. जहां बीजेपी ने किसानों पर मारपीट करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.

घटना का वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के बीच बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों पर मारपीट करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. 

जानकारी के मुताबिक सुबह 10:30 बजे भाजपा नेता अमित वाल्मीकि के स्वागत में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आंदोलन स्थल के पास ढोल नगाड़े लेकर खड़े हुए थे, इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी. इसी दौरान किसानो और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई. किसानों का आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता गाली गलौच कर रहे थे. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार, "नेता का स्वागत में खड़े थे उसी दौरान राकेश टिकैत अपने आदमियों के साथ आए. उनके हाथों में लाठी डंडे भी थे. इसके बाद उन्होंने तोड़ फोड़ की.

गाज़ियाबाद महानगर उपाध्यक्ष रनीता सिंह ने बताया कि, "हम कोरोना नियमो का पालन कर अपने नेता अमित वाल्मीकि के स्वागत में शांतिपूर्ण तरीके से खड़े हुए थे. उसी दौरान राकेश टिकैत के गुंडे हथियार लेकर आए और हमारी बहनों के साथ मारपीट की. इसमें हमारी बहनों के चोट लगी और वो घायल हो गई हैं.

किसानों ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पहुंच किसानों के साथ गालीगलौच कर रहे थे और किसानों के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. तभी किसानों और उनके बीच मारपीट हुई.

किसानों का बीजेपी पर षड़यंत्र का आरोप

गाजीपुर आंदोलन कमेटी के सदस्य और किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर हुई घटना किसान आंदोलन को तोड़ने और बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक नया षड्यंत्र है. षड्यंत्र के तहत भाजपा नेताओं ने स्वयं ही अपनी गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं और घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने का प्रयास किया. 

किसान आंदोलन के खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र में भाजपा को कामयाबी नहीं मिल पाएगी क्योंकि पहले भी आंदोलन के खिलाफ कई षड्यंत्र रचे जा चुके हैं. किसान नेता लिखित में घटना की शिकायत पुलिस से करने जा रहे है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.