ETV Bharat / city

गाजियाबाद में पांच सगे भाइयों के गैंग का खुलासा, कारनामा जानकर रह जाएंगे हैरान - गाजियाबाद में बावरिया गैंग

गाजियाबाद में पांच सगे भाइयों की गैंग का खुलासा हुआ है. इनके पास से लाखों का जेवर और अवैध तमंचा समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है. इनके कारनामों को जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

http://10.10.50.70//delhi/11-October-2021/del-gzb-01-bhaichor-vis-dlc10020mp4_11102021202859_1110f_1633964339_1093.jpg
http://10.10.50.70//delhi/11-October-2021/del-gzb-01-bhaichor-vis-dlc10020mp4_11102021202859_1110f_1633964339_1093.jpg
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने बावरिया गैंग से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच सगे भाई शामिल हैं. इनका चोरी करने का अंदाज एकदम अलग है. पुलिस इन आरोपियों तक बहुत मुश्किल से पहुंच पाई है.

बावरिया गैंग के पकड़े गए आठ आरोपियों में से पांच आरोपी गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं. इनके पास से लाखों रुपये के जेवर बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तीन अवैध तमंचा और चाकू भी बरामद हुए हैं. पुलिस को इन आरोपियों को लंबे समय से तलाश थी.

गाजियाबाद में पांच सगे भाइयों के गैंग का खुलासा

दरअसल बस,ऑटो और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चोरी की खबरें लगातार आ रही थी. कई बार मिली शिकायतों के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को जब पता चला कि इनमें से संजू, अमित, कुलदीप, सुदीप और राजू नाम के आरोपी सगे भाई हैं, तो काफी हैरानी हुई.

बरामद हुआ सामान
बरामद हुआ सामान



पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा है, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यह लोगों को शिकार बनाते थे. उनके बैग काटकर उसमें से चोरी करते थे. पीड़ित को इस बात की भनक तक नहीं लग पाती थी कि वह शिकार बन गया है.

बरामद हुआ सामान
बरामद हुआ सामान

जानकारी के मुताबिक कई बार चोरी करके बैग के कटे हुए हिस्से को चिपका दिया जाता था, जिससे जब पीड़ित अपने घर या दूसरे गंतव्य तक पहुंचता था, तब उसे पता चलता था कि वह चोरी का शिकार हो गया है. पांच भाइयों का यह गैंग पकड़े जाने के बाद पुलिस और उन लोगों ने राहत की सांस ली है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने बावरिया गैंग से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच सगे भाई शामिल हैं. इनका चोरी करने का अंदाज एकदम अलग है. पुलिस इन आरोपियों तक बहुत मुश्किल से पहुंच पाई है.

बावरिया गैंग के पकड़े गए आठ आरोपियों में से पांच आरोपी गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं. इनके पास से लाखों रुपये के जेवर बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तीन अवैध तमंचा और चाकू भी बरामद हुए हैं. पुलिस को इन आरोपियों को लंबे समय से तलाश थी.

गाजियाबाद में पांच सगे भाइयों के गैंग का खुलासा

दरअसल बस,ऑटो और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चोरी की खबरें लगातार आ रही थी. कई बार मिली शिकायतों के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को जब पता चला कि इनमें से संजू, अमित, कुलदीप, सुदीप और राजू नाम के आरोपी सगे भाई हैं, तो काफी हैरानी हुई.

बरामद हुआ सामान
बरामद हुआ सामान



पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा है, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यह लोगों को शिकार बनाते थे. उनके बैग काटकर उसमें से चोरी करते थे. पीड़ित को इस बात की भनक तक नहीं लग पाती थी कि वह शिकार बन गया है.

बरामद हुआ सामान
बरामद हुआ सामान

जानकारी के मुताबिक कई बार चोरी करके बैग के कटे हुए हिस्से को चिपका दिया जाता था, जिससे जब पीड़ित अपने घर या दूसरे गंतव्य तक पहुंचता था, तब उसे पता चलता था कि वह चोरी का शिकार हो गया है. पांच भाइयों का यह गैंग पकड़े जाने के बाद पुलिस और उन लोगों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.