ETV Bharat / city

गाजियाबाद में नकली देसी घी बनाने का भंडाफोड़, आगे की सुराग तलाश रही पुलिस - रक्षाबंधन पर नकली घी

रक्षाबंधन पर नकली घी बनाने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. शालीमार गार्डन इलाके में फूड विभाग ने छापेमारी करते हुए नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: रक्षाबंधन से पहले एनसीआर में भारी मात्रा में मिलावटी घी बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. हैरत की बात यह है कि मिलावटी घी को नामी कंपनियों के रैपर में पैक करके बेचने की तैयारी हो रही थी. सूचना के बाद फूड विभाग की टीम ने नगर निगम और पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सैकड़ों किलो संदिग्ध घी बरामद किया गया. इस घी में रिफाइंड और केमिकल मिलाया जा रहा था. नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

नामी कंपनी की सूचना पर गुप्त तरीके से शालीमार गार्डन इलाके में कार्रवाई की गई. फूड विभाग के मुताबिक 6 महीने से यह काम चल रहा था, जिसकी सूचना किसी को नहीं थी. अब सवाल यह भी है कि कहां-कहां यह मिलावटी घी सप्लाई कर दिया गया होगा? रक्षाबंधन के त्यौहार पर यह बात काफी चौंकाने वाली है. हालांकि, भारी मात्रा में दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन उससे पहले मामले का खुलासा हो गया.

मामले की जानकारी देते अधिकारी

मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंची फूड विभाग की टीम ने, जब मौजूद कर्मचारियों से जानकारी जुटाने की कोशिश की तो किसी ने कुछ जवाब नहीं दिया. पुलिस अब यह पता लगाने में भी जुटी है कि इस फैक्ट्री का मालिक कौन है. फैक्ट्री की जगह को किराए पर लिया गया था. इस मामले में कई और नाम सामने आ सकते हैं. देखना यह होगा कि कब तक इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ती है. बहरहाल, रक्षाबंधन पर अगर आप घी से बना कोई सामान खरीद रहे हैं तो उसे विश्वसनीय दुकान से ही खरीदें.


इसे भी पढ़ें: पुलिस ने तीन देसी घी चोरों को किया गिरफ्तार, 93 किलो घी और छह पीतल बर्तन किए बरामद

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में बैंक के बाहर दिन दहाड़े लूट, घी कंपनी के मैनेजर से रुपयों से भरा बैग लूटा

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: रक्षाबंधन से पहले एनसीआर में भारी मात्रा में मिलावटी घी बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. हैरत की बात यह है कि मिलावटी घी को नामी कंपनियों के रैपर में पैक करके बेचने की तैयारी हो रही थी. सूचना के बाद फूड विभाग की टीम ने नगर निगम और पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सैकड़ों किलो संदिग्ध घी बरामद किया गया. इस घी में रिफाइंड और केमिकल मिलाया जा रहा था. नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

नामी कंपनी की सूचना पर गुप्त तरीके से शालीमार गार्डन इलाके में कार्रवाई की गई. फूड विभाग के मुताबिक 6 महीने से यह काम चल रहा था, जिसकी सूचना किसी को नहीं थी. अब सवाल यह भी है कि कहां-कहां यह मिलावटी घी सप्लाई कर दिया गया होगा? रक्षाबंधन के त्यौहार पर यह बात काफी चौंकाने वाली है. हालांकि, भारी मात्रा में दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन उससे पहले मामले का खुलासा हो गया.

मामले की जानकारी देते अधिकारी

मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंची फूड विभाग की टीम ने, जब मौजूद कर्मचारियों से जानकारी जुटाने की कोशिश की तो किसी ने कुछ जवाब नहीं दिया. पुलिस अब यह पता लगाने में भी जुटी है कि इस फैक्ट्री का मालिक कौन है. फैक्ट्री की जगह को किराए पर लिया गया था. इस मामले में कई और नाम सामने आ सकते हैं. देखना यह होगा कि कब तक इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ती है. बहरहाल, रक्षाबंधन पर अगर आप घी से बना कोई सामान खरीद रहे हैं तो उसे विश्वसनीय दुकान से ही खरीदें.


इसे भी पढ़ें: पुलिस ने तीन देसी घी चोरों को किया गिरफ्तार, 93 किलो घी और छह पीतल बर्तन किए बरामद

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में बैंक के बाहर दिन दहाड़े लूट, घी कंपनी के मैनेजर से रुपयों से भरा बैग लूटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.