नई दिल्ली/गाजियाबादः पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. 24 घंटे में लोनी इलाके में तीसरी मुठभेड़ में शादाब नाम का बदमाश घायल हुआ है. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और शादाब घायल होकर पकड़ा गया.
बता दें बुधवार रात भी पुलिस और बदमाशों के बीच लोनी इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक बदमाश पकड़ा गया, जो नमस्ते गैंग का सरगना था. इसके बाद गुरुवार दोपहर भी पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया. वहीं, रात होते-होते पुलिस ने तीसरी मुठभेड़ में शादाब को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद : 50 हजार का इनामी बदमाश सोनू डेढ़ा गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामले दर्ज
निठौरा रोड पर पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो पुलिस पर बदमाशों ने गोली चला दी. जवाबी फायर में बदमाश शादाब घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःगाजियाबादः 'नमस्ते गैंग' के सरगना ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
पिछले 24 घंटे में हुई तीन मुठभेड़ में अलग-अलग तरह के बदमाश पकड़े गए हैं, जिनका अलग-अलग खौफ था।. इनमें लूट करने वाला बदमाश और रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार हुआ है. शादाब राह चलते लोगों को लूट का शिकार बनाता था. पुलिस का दावा है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद लोनी में अपराध के ग्राफ में कमी आएगी.