ETV Bharat / city

गाजियाबादः घर बैठे रोजगार देगा सेवायोजन विभाग, हर शुक्रवार लगता है ऑनलाइन रोजगार मेला - गाजियाबाद रोजगार मेले में कैसे करें आवेदन

गाजियाबाद में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार, रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित मेले में सात कंपनियां प्रतिभागी के रूप में शामिल रहीं. ये कंपनियां टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर आदि पदों पर भर्ती करेंगी.

Gaziabad news
गाजियाबाद खबर
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. गाजियाबाद में हर शुक्रवार को जिला सेवायोजन अधिकारी के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाते हैं. इसके बाद उपलब्ध वैकेंसी के आधार पर साक्षात्कार की तिथि अभ्यार्थियों तक पहुंचा दी जाती है.


गाजियाबाद जिला सेवायोजन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार, युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए रोजगार मेलों का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जाता है. प्रदेश सरकार ने जिले में 160 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: पैसों ने बनाया दोस्त का कातिल, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जिला रोजगार सहायता अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में कुल सात कंपनियां प्रतिभागी के रूप में शामिल रहीं. ये कंपनियां टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर आदि पदों के लिए भर्ती करेंगी. सात कंपनियों में 500 से अधिक वैकेंसी हैं. रोज़गार के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि वेतनमान 11-15 हजार रुपये प्रतिमाह है. इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: कॉलेज के सामने जंगल में मिला अधजला शव मिला, हत्या की आशंका

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. गाजियाबाद में हर शुक्रवार को जिला सेवायोजन अधिकारी के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाते हैं. इसके बाद उपलब्ध वैकेंसी के आधार पर साक्षात्कार की तिथि अभ्यार्थियों तक पहुंचा दी जाती है.


गाजियाबाद जिला सेवायोजन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार, युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए रोजगार मेलों का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जाता है. प्रदेश सरकार ने जिले में 160 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: पैसों ने बनाया दोस्त का कातिल, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जिला रोजगार सहायता अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में कुल सात कंपनियां प्रतिभागी के रूप में शामिल रहीं. ये कंपनियां टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर आदि पदों के लिए भर्ती करेंगी. सात कंपनियों में 500 से अधिक वैकेंसी हैं. रोज़गार के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि वेतनमान 11-15 हजार रुपये प्रतिमाह है. इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: कॉलेज के सामने जंगल में मिला अधजला शव मिला, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.