ETV Bharat / city

UP Assembly Election 2022 : गाजियाबाद की इस विधानसभा सीट पर आएगा सबसे पहले परिणाम - मोदीनगर चुनाव परिणाम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आना है. ऐसे में मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं. बता दें कि सबसे पहले मोदीनगर, विधानसभा, साहिबाबाद और लोनी के नजीते घोषित होंगे.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 2:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में फाइनल हो जाएगा कि जनता सत्ता की कुर्सी किसके हाथ सौंपेगी. जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी. सबसे पहले मोदीनगर, फिर गाज़ियाबाद और शाम तक लोनी के नतीजे घोषित होंगे. सबसे बाद में साहिबाबाद सीट का परिणाम आएगा. मोदीनगर सीट पर 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी जबकि साहिबाबाद में 42 राउंड के बाद परिणाम घोषित हो जाएगा.

विधानसभाकुल राउंड
लोनी40
मुरादनगर41
साहिबाबाद42
गाज़ियाबाद39
मोदीनगर30


गाजियाबाद की पांचों विधान सभा सीटों (गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर) पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान हुआ था. जनपद गाजियाबाद में पांचों विधानसभा सीटों पर 27, 93,865 मतदाताओं में से 16,29,102 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिले में 58.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कुल 52 धुरंधरों के बीच चुनावी मुकाबला हुआ. जिले की लोनी विधानसभा सीट से 10, साहिबाबाद विधानसभा सीट से 14, गाजियाबाद से 14, मुरादनगर से 10 और मोदीनगर से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों सीटों पर 57.62 प्रतिशत और 2012 में 57.56 प्रतिशत मतदान हुआ. 2012 और 2017 के मुकाबले गाजियाबाद में 2022 में रिकॉर्ड मतदान हुआ. मिली जानकारी की मुताबिक, गाज़ियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट पेपर से सात मार्च तक तक़रीबन छह हजार से अधिक वोट पड़ चुके हैं.

विधानसभा पोस्टल बैलेट से पड़े वोट

विधानसभा बैलेट से पड़े वोट
लोनी644
मुरादनगर2219
साहिबाबाद1381
गाजियाबाद908
मोदीनगर1264

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में फाइनल हो जाएगा कि जनता सत्ता की कुर्सी किसके हाथ सौंपेगी. जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी. सबसे पहले मोदीनगर, फिर गाज़ियाबाद और शाम तक लोनी के नतीजे घोषित होंगे. सबसे बाद में साहिबाबाद सीट का परिणाम आएगा. मोदीनगर सीट पर 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी जबकि साहिबाबाद में 42 राउंड के बाद परिणाम घोषित हो जाएगा.

विधानसभाकुल राउंड
लोनी40
मुरादनगर41
साहिबाबाद42
गाज़ियाबाद39
मोदीनगर30


गाजियाबाद की पांचों विधान सभा सीटों (गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर) पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान हुआ था. जनपद गाजियाबाद में पांचों विधानसभा सीटों पर 27, 93,865 मतदाताओं में से 16,29,102 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिले में 58.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कुल 52 धुरंधरों के बीच चुनावी मुकाबला हुआ. जिले की लोनी विधानसभा सीट से 10, साहिबाबाद विधानसभा सीट से 14, गाजियाबाद से 14, मुरादनगर से 10 और मोदीनगर से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों सीटों पर 57.62 प्रतिशत और 2012 में 57.56 प्रतिशत मतदान हुआ. 2012 और 2017 के मुकाबले गाजियाबाद में 2022 में रिकॉर्ड मतदान हुआ. मिली जानकारी की मुताबिक, गाज़ियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट पेपर से सात मार्च तक तक़रीबन छह हजार से अधिक वोट पड़ चुके हैं.

विधानसभा पोस्टल बैलेट से पड़े वोट

विधानसभा बैलेट से पड़े वोट
लोनी644
मुरादनगर2219
साहिबाबाद1381
गाजियाबाद908
मोदीनगर1264

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.