नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के विजयनगर इलाके में नौकरी करके लौट रहे युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक का नाम ज्ञानचंद था.
आरोप है कि गाड़ी चालक ने ज्ञानचंद को घायल अवस्था में रोड से उठाया और उसे लेकर गाड़ी में ही काफी देर तक घूमता रहा. इस दौरान ज्ञानचंद की मौत हो गई. विजयनगर में पुलिस ने गाड़ी को रोका, तो गाड़ी से ज्ञानचंद की लाश बरामद की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों का कहना है कि गाड़ी चलाने वाला युवक नशे में था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
बच सकती थी जान
कहा जा रहा है कि अगर गाड़ी चालक वक्त पर ज्ञानचंद को अस्पताल ले जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. वहीं गाड़ी चालक ने खुद को बचाने के चक्कर में रोड से ज्ञानचंद उठा तो लिया लेकिन अस्पताल नहीं पहुंचा पाया. मृतक के परिजन मांग कर रहे हैं कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.