नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने सफाई व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से सीधा संवाद किया. इस मौके पर नगर निगम क्षेत्र, प्राधिकरण क्षेत्र एवं आवास विकास परिषद के समस्त सफाई सुपरवाइजर उपस्थित रहे. जनपद को स्वच्छ सुंदर एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रथम रैंकिंग दिलाने एवं अधिकारियों और कर्मचारियों में जोश भरने के लिए जिला अधिकारी ने वेलकम 2020 एंड वी विल विन 20-20 नारा दिया है.
बता दें, गाजियाबाद जनपद को साफ सुथरा बनाने के लिए डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट को विभिन्न क्षेत्रों में भेजकर उनसे साफ सफाई की रिपोर्ट ली. उसके पश्चात उन्होंने सीधा संवाद कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कूड़ा संग्रह केंद्र पर सफाई कर्मचारी देगा डयूटी
जिलाधिकारी ने प्रत्येक कूड़ा संग्रह केंद्र पर एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. वहीं शहर के एंट्री पॉइंट पर त्वरित साफ सफाई की व्यवस्था के लिए सफाईकर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रत्येक सुपरवाइजर को अपने पास एक डायरी रखने का आदेश दिया, जिसमें वे प्रतिदिन 20 घरों में जाकर साफ सफाई के बारे में संदेश देंगे और परिवारों का मोबाइल नंबर डायरी में दर्ज करेंगे.
वहीं उन्होंने जोनल अधिकारी और मजिस्ट्रेट को व्यापारियों, उद्योग समूहों के साथ समय-समय पर संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिए.