ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिव्यांग से कराया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस पर DM के मुख्य अतिथि थे ये बच्चे - Ghaziabad DM Special Chief Guest

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गणतंत्र दिवस पर सर्वाधिक दिव्यांगता से प्रभावित हर्ष कुमार को कैंप कार्यालय में विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. 18 वर्षीय किशोर ने व्हील चेयर में बैठकर राष्ट्रध्वज डीएम कैंप कार्यालय पर झंडा फहराया.

differently abled peoples as Chief Guest
दिव्यांग ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 8:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराना इस देश के हर नागरिक का एक सपना होता है और बात जब सरकारी इमारत और विशेष रूप से कलेक्टर के कैंप कार्यालय की हो तो बड़े-बड़े अधिकारी भी झंडा फहराने के गरिमामयी अवसर से चूकना नहीं चाहते, परंतु इस गणतंत्र दिवस पर जिला अधिकारी कैंप कार्यालय गाजियाबाद पर एक आयोजन हुआ. जिसने समाज में एक दैविय समूह में अपनी छाप छोड़ दी.

गणतंत्र दिवस पर डीएम के विशिष्ट मुख्य अतिथि

दिव्यांग हर्ष कुमार रहे मुख्य अतिथि

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगों को श्रोताओं और दर्शकों की जमात से बाहर निकालकर राष्ट्रध्वज की रस्सी थमा दी. सर्वाधिक दिव्यांगता से प्रभावित हर्ष कुमार को डीएम ने कैंप कार्यालय में विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.

Ghaziabad DM invite differently abled peoples as Special Chief Guest on Republic Day 2020
दिव्यांग अतिथियों के माध्यम से दिया गया सम्मान

व्हील चेयर में बैठकर राष्ट्रध्वज फहराया

आकर्षक राष्ट्रीय समारोह के फॉर्मल ड्रेस में तैयार हुए इस 18 वर्षीय किशोर ने व्हील चेयर में बैठकर राष्ट्रध्वज की रस्सी पकड़ी और उसे खींचकर डीएम कैंप कार्यालय पर झंडा फहराया.

Ghaziabad DM invite differently abled peoples as Special Chief Guest on Republic Day 2020
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

दिव्यांग अतिथियों को दिया गया सम्मान

दिव्यांग अतिथि के साथ-साथ जिलाधिकारी ने 5 अन्य बच्चे मुकेश, विकास भारद्वाज, श्वेता, आयुष और गोपी को भी इस समारोह में मुख्य भूमिका में रखा, जिन्होंने राष्ट्रगान गाया. झंडे के साथ सलामी भी इन दिव्यांग बच्चों ने ही ली और यही नहीं समारोह के बाद दिव्यांग अतिथियों के माध्यम से कैंप कार्यालय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सुनील शर्मा और गौरव को पुरस्कृत भी कराया.

जिलाधिकारी का ये कार्यक्रम आज एक गहरा संदेश समाज को दे गया कि दिव्यांग केवल श्रोता, दर्शक मात्र नहीं बल्कि वो देश के दायित्व को उठाने के लिए सक्षम है और मानसिक रूप से तैयार हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराना इस देश के हर नागरिक का एक सपना होता है और बात जब सरकारी इमारत और विशेष रूप से कलेक्टर के कैंप कार्यालय की हो तो बड़े-बड़े अधिकारी भी झंडा फहराने के गरिमामयी अवसर से चूकना नहीं चाहते, परंतु इस गणतंत्र दिवस पर जिला अधिकारी कैंप कार्यालय गाजियाबाद पर एक आयोजन हुआ. जिसने समाज में एक दैविय समूह में अपनी छाप छोड़ दी.

गणतंत्र दिवस पर डीएम के विशिष्ट मुख्य अतिथि

दिव्यांग हर्ष कुमार रहे मुख्य अतिथि

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगों को श्रोताओं और दर्शकों की जमात से बाहर निकालकर राष्ट्रध्वज की रस्सी थमा दी. सर्वाधिक दिव्यांगता से प्रभावित हर्ष कुमार को डीएम ने कैंप कार्यालय में विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.

Ghaziabad DM invite differently abled peoples as Special Chief Guest on Republic Day 2020
दिव्यांग अतिथियों के माध्यम से दिया गया सम्मान

व्हील चेयर में बैठकर राष्ट्रध्वज फहराया

आकर्षक राष्ट्रीय समारोह के फॉर्मल ड्रेस में तैयार हुए इस 18 वर्षीय किशोर ने व्हील चेयर में बैठकर राष्ट्रध्वज की रस्सी पकड़ी और उसे खींचकर डीएम कैंप कार्यालय पर झंडा फहराया.

Ghaziabad DM invite differently abled peoples as Special Chief Guest on Republic Day 2020
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

दिव्यांग अतिथियों को दिया गया सम्मान

दिव्यांग अतिथि के साथ-साथ जिलाधिकारी ने 5 अन्य बच्चे मुकेश, विकास भारद्वाज, श्वेता, आयुष और गोपी को भी इस समारोह में मुख्य भूमिका में रखा, जिन्होंने राष्ट्रगान गाया. झंडे के साथ सलामी भी इन दिव्यांग बच्चों ने ही ली और यही नहीं समारोह के बाद दिव्यांग अतिथियों के माध्यम से कैंप कार्यालय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सुनील शर्मा और गौरव को पुरस्कृत भी कराया.

जिलाधिकारी का ये कार्यक्रम आज एक गहरा संदेश समाज को दे गया कि दिव्यांग केवल श्रोता, दर्शक मात्र नहीं बल्कि वो देश के दायित्व को उठाने के लिए सक्षम है और मानसिक रूप से तैयार हैं.

Intro:गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराना इस देश के हर नागरिक का एक सपना होता है और बात जब सरकारी इमारत और विशेष रूप से कलेक्टर के कैंप कार्यालय की हो तो बड़े-बड़े अधिकारी भी झंडा फहराने की गरिमामयी अवसर से चूकना नहीं चाहते, परंतु इस गणतंत्र दिवस पर जिला अधिकारी कैंप कार्यालय ग़ाज़ियाबाद पर एक आयोजन हुआ जिसने समाज में एक दैविय समूह में अपनी छाप छोड़ दी.Body:गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगों को श्रोताओं एवं दर्शकों की जमात से बाहर निकालकर राष्ट्रध्वज की रस्सी थमा दी. सर्वाधिक दिव्यांगता से प्रभावित हर्ष कुमार को उन्होंने कैंप कार्यालय में विशिष्ट मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया.

आकर्षक एक राष्ट्रीय समारोह के फॉर्मल ड्रेस में तैयार हुए इस 18 वर्षीय किशोर ने व्हील चेयर में बैठकर राष्ट्रध्वज की रस्सी पकड़ी और उसे खींचकर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर झंडा फहराया.

दिव्यांग विशेष मुख्य अतिथि के साथ-साथ जिलाधिकारी ने पांच अन्य बच्चे मुकेश, विकास भारद्वाज, श्वेता, आयुष एवं गोपी को भी इस समारोह में मुख्य भूमिका में रखा, जिन्होंने राष्ट्रगान गाया. झंडे के साथ सलामी भी इन दिव्यांग बच्चों ने ही ली और यही नहीं समारोह के बाद दिव्यांग अतिथियों के माध्यम से कैंप कार्यालय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सुनील शर्मा एवं गौरव को पुरस्कृत भी कराया.

Conclusion:जिलाधिकारी का यह कार्यक्रम आज एक गहरा संदेश समाज को दे गया कि दिव्यांग केवल श्रोता, दर्शक मात्र नहीं बल्कि वह देश के दायित्व को उठाने के लिए सक्षम है और मानसिक रूप से तैयार है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.