ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 31 मार्च तक जिम, क्लब और स्विमिंग पूल बंद करने के निर्देश

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के डीएम ने 31 मार्च तक मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, क्लब और स्विमिंग पूल बंद रखने का आदेश दिया है.

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 1:08 PM IST

Ghaziabad DM instructed to close gym, club and swimming pool by 31 March to prevent coronavirus
कोरोना वायरस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के खतरे के चलते गाजियाबाद में 31 मार्च तक मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, क्लब और स्विमिंग पूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. गाजियाबाद डीएम ने ये आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

31 मार्च तक सब बंद!

स्थिति में सुधार होने पर नया आदेश

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जनपद में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस कड़ी में जनपद के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को 31 मार्च तक बंद कर दिया है.

साथ ही जनपद के तमाम क्लब, स्विमिंग पूल और जिम को भी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने ये भी बताया है कि स्थिति में अगर सुधार हो जाता है तो परिस्थितियों के हिसाब से नया आदेश पारित किया जा सकता है.

कोरोना वायरस के चलते दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक रेट पर मास्क और सैनिटाइजर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. मास्क ओर सेनेटाइजर की ओवर रेटिंग की जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नंबर 0120-2829040 नंबर जारी किया है.

एडीएम सिटी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम बनाया गया है. दुकानदारों को दुकान पर बोर्ड लगाकर मास्क और सैनिटाइजर का रेट अंकित करना होगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के खतरे के चलते गाजियाबाद में 31 मार्च तक मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, क्लब और स्विमिंग पूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. गाजियाबाद डीएम ने ये आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

31 मार्च तक सब बंद!

स्थिति में सुधार होने पर नया आदेश

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जनपद में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस कड़ी में जनपद के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को 31 मार्च तक बंद कर दिया है.

साथ ही जनपद के तमाम क्लब, स्विमिंग पूल और जिम को भी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने ये भी बताया है कि स्थिति में अगर सुधार हो जाता है तो परिस्थितियों के हिसाब से नया आदेश पारित किया जा सकता है.

कोरोना वायरस के चलते दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक रेट पर मास्क और सैनिटाइजर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. मास्क ओर सेनेटाइजर की ओवर रेटिंग की जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नंबर 0120-2829040 नंबर जारी किया है.

एडीएम सिटी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम बनाया गया है. दुकानदारों को दुकान पर बोर्ड लगाकर मास्क और सैनिटाइजर का रेट अंकित करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.