नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. गायाजिबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने खोड़ा क्षेत्र स्थित एसएस इंटरनेशनल स्कूल में नगरपालिका खोड़ा मकनपुर द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खाना जहां बन रहा है, उस जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.
5400 लोगों को रोजाना बट रहा खाना
नगरपालिका खोड़ा मकनपुर के जरिये संचालित सामुदायिक रसोई द्वारा लॉकडाउन अवधि में गरीब और बेसहारा लोगों को रोजाना सुबह-शाम में लगभग 4000 लोगों को खाना बांटा जा रहा हैं. इसके अतिरिक्त तहसील स्तर से भी पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 1400 लोगों को खाना बांटा जा रहा हैं.
DM ने परखी खाने की गुणवत्ता
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों में वितरित किए जाने वाले खाने के पैकेट को स्वयं खोलकर खाने की गुणवत्ता परखी. बता दें कि खोड़ा क्षेत्र की वर्तमान आबादी में कई राज्यों से लोग आकर निवास कर रहे हैं. इसलिए जो लंच पैकेट हैं उसे लोगों में बांटा जा रहा हैं. मुख्य तौर पर इन लोगों में बिहार, उत्तराखंड, बंगाल इत्यादि राज्यों के लोग हैं.
जरूरतमंदों को बांटा जा रहा अनाज
इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया, जहां पर कच्चा अनाज जिसमें चावल, दाल, आटे के 7-7 किलो के पैकेट तैयार मिल रहे है. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि पालिका के जरिये क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच राशन आवश्यकता के अनुसार बांटा जा रहा हैं.
जिला अधिकारी ने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि लॉकडाउन अवधि में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाए.