नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विजय नगर में नाला निर्माण के दौरान तीन मजदूरों की माैत को लेकर जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा पूरी घटना की जांच करने के उद्देश्य से नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है, कमेटी में दो अन्य मजिस्ट्रेट भी रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक गठित कमेटी काे 15 दिन के भीतर जिला मजिस्ट्रेट को संपूर्ण प्रकरण की जांच रिपाेर्ट देने होगी. जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने मृत मजदूरों के परिवारों को मानकों के अनुरूप उचित मुआवजा एवं अन्य सहयोग के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. बता दें कि गाजियाबाद स्थित विजयनगर के डीएवी चौक के पास एक नाले का निर्माण हाे रहा था. करीब 16 मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे.
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद: स्कूल की दीवार गिरने से घायल प्रवासी मजदूर, तीन की मौत
इसे भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद स्टेशन पर ट्रेन हादसे का मॉक ड्रिल, NDRF ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
देर रात लगभग दाे बजे निर्माणाधीन नाले के पास स्थित स्कूल की दीवार अचानक से गिर गयी. हादसे में पांच मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही मिनटों बाद पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे घायलों को जब बाहर निकाला गया तो उनमें कुछ की हालत काफी नाजुक थी, जिन्हें जिला एमएमजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. तीन मजदूराें की मौत हो गई.