नई दिल्ली/गाजियाबाद : बुधवार सुबह गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-9 के पास स्थित लैंडक्राफ्ट सोसायटी में करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए थे. ज्यादातर बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई थी. बच्चों को दो प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.
इस पूरे मामले को लेकर का गाजियाबाद जिला प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लैंडक्राफ्ट सोसायटी में बच्चों के बीमार पड़ने के संबंध में घटना की निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित की गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार को अध्यक्ष, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी एवं जीएम जलकल (नगर निगम) को सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं.
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि गठित समिति प्रकरणों के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर उपलब्ध कराएगी.