ETV Bharat / city

DM ने जारी की एडवाइजरी, बोले- कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, सावधान रहे लोग - ghaziabad corona cases

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जनपद वासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की भी अपील की है.

ghaziabad dm ajay shankar pandey issued advisory regarding corona
गाजियाबाद में कोरोना को लेकर डीएम ने जारी की एडवाइजरी
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज जिले के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की है कि अगल जरूरत हो तब घरों से बाहर निकलें और अगर किसी कार्य की वजह से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क और कपड़ा पहनकर ही जाएं.

गाजियाबाद में कोरोना को लेकर डीएम ने जारी की एडवाइजरी

संक्रमण का खतरा नहीं हुआ कम

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरोना महामारी को देखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकें. इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है.

जरूरी काम पर ही निकलें बाहर

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जनपद में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं, ऐसी स्थिति में जनपद के समस्त नागरिकों की ओर आधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसीलिए जनपद के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना जरूरी है. अगर बहुत ही आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलने पर सभी नागरिक घरेलू मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. यात्रा के दौरान बाजारों, कार्यालयों, सभी मॉल में तथा अन्य जगह पर सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि सभी जनपदवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे.


सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें

इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त वाणिज्य, संस्थानों, कार्यालयों अध्यक्षों से भी आह्वान किया है कि उनके द्वारा भी अपने सभी संस्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का काम, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से इस्तेमाल करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.


उल्लंघन करने पर कार्रवाई

जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को कोरोना के दृष्टिगत आह्वान किया है कि कोविड-19 को लेकर जिन नागरिकों के द्वारा जनपद में प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जाएगा, उनके विरुद्ध पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है, ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज जिले के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की है कि अगल जरूरत हो तब घरों से बाहर निकलें और अगर किसी कार्य की वजह से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क और कपड़ा पहनकर ही जाएं.

गाजियाबाद में कोरोना को लेकर डीएम ने जारी की एडवाइजरी

संक्रमण का खतरा नहीं हुआ कम

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरोना महामारी को देखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकें. इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है.

जरूरी काम पर ही निकलें बाहर

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जनपद में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं, ऐसी स्थिति में जनपद के समस्त नागरिकों की ओर आधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसीलिए जनपद के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना जरूरी है. अगर बहुत ही आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलने पर सभी नागरिक घरेलू मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. यात्रा के दौरान बाजारों, कार्यालयों, सभी मॉल में तथा अन्य जगह पर सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि सभी जनपदवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे.


सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें

इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त वाणिज्य, संस्थानों, कार्यालयों अध्यक्षों से भी आह्वान किया है कि उनके द्वारा भी अपने सभी संस्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का काम, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से इस्तेमाल करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.


उल्लंघन करने पर कार्रवाई

जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को कोरोना के दृष्टिगत आह्वान किया है कि कोविड-19 को लेकर जिन नागरिकों के द्वारा जनपद में प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जाएगा, उनके विरुद्ध पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है, ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.