नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था स्थापित करने में प्रशासन का सहयोग करने वाले 53 शांतिदूत सम्मानित किए जाएंगे. आने वाले शुक्रवार को जिलाधिकारी सभी शांति दूतों को सम्मानित करेंगे. सभी शांति दूतों के जगह-जगह पर पोस्टर लगाए जाएंगे.
आखिर कैसे बनें ये लोग शांतिदूत
बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद गाजियाबाद में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में प्रदर्शन किया गया. ऐसे में विभिन्न जगहों पर मुस्लिम समाज के संवेदनशील, बुद्धिमान और अमन पसंद लोगों ने स्थिति को नियंत्रित करने में प्रशासन के साथ पूरा सहयोग दिया. ऐसे लोगों को जिलाधिकारी ने शांति दूत का नाम दिया था.
जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट पर चिन्हित करने का ज़िम्मा
जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट को ज़िम्मा सौंपा है. संबंधित मजिस्ट्रेट संपूर्ण जनपद में 53 शांति दूतों को चिन्हित करेंगे.
क्या कहना है जिलाधिकारी का-
जहां एक ओर उपद्रवियों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके पोस्टर मोहल्लों में लगाए जाएंगे. ठीक उसी तरह शांति दूतों के भी पोस्टर जनपद में जगह-जगह पर लगाए जाएंगे जिससे जनपद में माहौल बिगाड़ने वाले व्यक्ति ऐसे शांति दूतों से अमन चैन की प्रेरणा ले सकें. उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किए गए शांतिदूत किसी तरह की अप्रिय घटना में शांति की मशाल जलाने का काम करेंगे.