नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रवैया अपनाया है. डीएम-एसएसपी की अगुवाई में मंगलवार को लोनी बॉर्डर में जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया गया.
जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लोनी प्रशांत कुमार और क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे के साथ भारी पुलिस बल ने लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव में छापेमारी की.
यहां तार जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बेहटा हाजीपुर गांव में भारी मात्रा में जले तार भी बरामद किए गए.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा-
तार जलाने वालों और इसका भंडारण करने वालों को दो दिन का वक्त दिया गया है. दो दिन के अंदर वो अपना सारा ई वेस्टेज लोनी प्रशासन के पास जमा करा दें. अन्यथा उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी.