नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ओवर लोडिंग वाहन लगातार लोगों के लिए मुश्किल बन रहे हैं. साहिबाबाद के व्यस्त मोहन नगर चौराहे पर ओवरलोडेड वाहन पलट गया. जिससे लंबा जाम लग गया. ओवरलोडेड वाहनों की वजह से पहले भी कई हादसे सामने आ चुके हैं.
दिल्ली एनसीआर में बड़े और छोटे मालवाहक वाहनों को ओवरलोडेड देखा जाता है. इनकी वजह से हादसे भी होते हैं. ये नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं. लेकिन उसके बावजूद इन पर शिकंजा नहीं कसा जाता है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.
जरूरी है इन पर अभियान
गाजियाबाद में ट्रैफिक को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें ऑपरेशन तिकड़ी भी शामिल है. इसके तहत बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को रोका जाता है और चालान किया जा रहा है. इसके अलावा जुगाड़ वाहनों पर भी आज से कार्रवाई शुरू हो गई है. जरूरी है कि ओवरलोडेड वाहनों पर भी बड़ी कार्रवाई हो. जिससे इनकी वजह से लगने वाले जाम और हादसों से लोगों को मुक्ति मिले.