नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए डायल 112 सेवा चला रही है. डायल 112 का कार्य 24 घंटे का होता है. कभी भी कोई सुरक्षा संबंधी इमरजेंसी होती है, तो लोग डायल 112 पर ही फोन करते हैं. पुलिसकर्मी जल्दी से मौके पर पहुंचकर जनता की समस्या का समाधान करते हैं. लेकिन ड्राइवराें की कमी के चलते डायल 112 पर तैनात मौजूदा ड्राइवरों को 12-12 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ रही है. इसके चलते डायल 112 के पुलिसकर्मी काफी परेशान हैं.
गाजियाबाद एसएसपी ने अगले 3 दिनों में डायल 112 पर कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल्स को बतौर ड्राइवर तैनात किये जाने का आश्वासन दिया है. जिससे डायल 112 पर तैनात मौजूदा कॉन्स्टेबल्स को राहत मिलेगी. 8-8 घंटे की ही शिफ्ट करनी पड़ेगी. इसके लिए जिले के थानों में तैनात कॉन्स्टेबल्स और हेड कॉन्स्टेबल्स के ड्राइविंग लाइसेंस चेक किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : परिवार के साथ खुशियां मनाने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी, सीपी ने दिए निर्देश
एसपी सिटी 3 सुभाष गंगवार ने इस बात की जानकारी दी है कि एसएसपी के दिशा-निर्देश पर अगले 3 दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 59 डायल 112 वाहन चल रहे हैं, जो त्वरित रूप से जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं. पुलिसकर्मियों ने अपनी परेशानी से एसएसपी को अवगत कराया था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की समस्या सुलझाने का प्रयास शुरू किया. एसएसपी के आश्वासन के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, मौसम खुशनुमा
एसपी सिटी 3 सुभाष गंगवार ने बताया कि डायल 112 के ड्राइवरों को प्रॉपर रेस्ट की जरूरत है. डायल 112 के ड्राइवर पुलिस कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल होते हैं. जिनके पास गाड़ी चलाने का अनुभव और पुलिस की ट्रेनिंग होती है. एसएसपी गाजियाबाद के इस सकारात्मक पहल से पुलिसकर्मियों पर मानसिक दबाव कम होगा और उनकी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी.